Central Bank Of India Recruitment 2024: बैंक की नौकरी (Sarkari Naukri) अधिकांश युवाओं की पहली पसंद में से एक होती है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank) ने सफाई कर्मचारी पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दी है. अब उम्मीदवारों के पास अप्लाई करने के लिए केवल 4 दिन बचे हुए हैं. इन पदों के लिए अभी तक जो भी उम्मीदवार आवेदन नहीं किए हैं, वे सेंट्रल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट Centralbankofindia.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

बैंक द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार अप्लाई करने की अंतिम तिथि और आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि को 16 जनवरी तक बढ़ा दी गई है. इसके अलावा जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए पहले ही आवेदन कर चुके हैं, उन्हें नए सिरे से अप्लाई करने की जरूरत नहीं है.

सेंट्रल बैंक में फॉर्म भरने के लिए देना होगा आवेदन शुल्क

सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 850 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईएक्सएसएम उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये हैं.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में इन पदों पर हो रही है भर्तियां

गुजरात: 76 पद
मध्य प्रदेश: 24 पद
छत्तीसगढ़: 14 पद
दिल्ली: 21 पद
राजस्थान: 55 पद
ओडिशा: 2 पद
उत्तर प्रदेश: 78 पद
महाराष्ट्र: 118 पद
बिहार: 76 पद
झारखंड: 20 पद
कुल: 484 पद

सेंट्रल बैंक में फॉर्म भरने के लिए अनिवार्य योग्यता

उम्मीदवारों जो भी सेंट्रल बैंक भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा आठवीं पास होना चाहिए.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में इन आयुसीमा वाले भरेंगे फॉर्म

जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष होनी चाहिए.
देखें यहां आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
Central Bank of India Recruitment 2024 अप्लाई करने का लिंक
Central Bank of India Recruitment 2024 नोटिफिकेशन

सेंट्रल बैंक में ऐसे होगा चयन

चयन पूरी तरह से योग्यता पर आधारित होगा और भारत सरकार की आरक्षण नीति और नियमों के अनुसार IBPS द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन परीक्षा और बैंक द्वारा आयोजित एक लोकल लैंग्वेज परीक्षा के माध्यम से होगा.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *