रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) पेपर लीक मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी CBI की छापेमारी के बाद सियासत गरमा गई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला और पूर्ववर्ती सरकार में भ्रष्टाचार की संस्कृति को लेकर तीखे सवाल खड़े किए।

विजय शर्मा का आरोप: कांग्रेस राज में चलता था “करप्शन टूरिज्म”

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा,

“कांग्रेस के शासनकाल में छत्तीसगढ़ में करप्शन टूरिज्म चरम पर था। रिसॉर्ट में बिठाकर CGPSC की परीक्षा हल कराई जा रही थी। क्या कांग्रेस नेतृत्व अपने मुख्यमंत्री से सवाल करेगा कि ये सब कैसे हो रहा था?”

उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे भ्रष्ट तंत्र से निकले अफसर पूरे सिस्टम को नुकसान पहुंचाते हैं, और छत्तीसगढ़ के होनहार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया।

CBI के खुलासे के बाद तेज हुई राजनीतिक बयानबाज़ी

CBI की जांच में पेपर सॉल्व कराने और चयन में धांधली के कई साक्ष्य सामने आए हैं, जिससे विपक्ष में बैठे नेताओं के पुराने कार्यकाल पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। विजय शर्मा के इस बयान ने भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग को और तेज कर दिया है।

बीजापुर में 22 नक्सलियों की गिरफ्तारी पर भी डिप्टी सीएम का बड़ा बयान

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि बीजापुर में हालिया कार्रवाई के दौरान 22 नक्सलियों की गिरफ्तारी से यह स्पष्ट हो गया है कि नक्सल संगठन के अंदर भीतर ही भीतर भारी उथल-पुथल मची हुई है।

नक्सलियों में दिख रही बदलाव की लहर

“अब वे लोग जो पहले डर के चलते नक्सली संगठन में शामिल हुए थे, वे स्वेच्छा से मुख्यधारा में लौट रहे हैं। नक्सलियों के भीतर दो अलग-अलग वर्ग बन गए हैं – एक जो हिंसा में विश्वास रखता है और दूसरा जो शांति और विकास की राह चुनना चाहता है।”

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *