CBI Action in Biranpur-Bhubaneshwar Case: दो और आरोपी गिरफ्तार, कुल गिरफ्तारी संख्या पहुंची 14 | गांव में बढ़ाई गई सुरक्षा

Bemetara News Update: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित बिरनपुर-भुवनेश्वर कांड में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मुस्लिम समुदाय के दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई करीब दो साल बाद की गई है, जब साजा विधायक ईश्वर साहू ने विधानसभा में इस मामले की CBI जांच की मांग की थी।

पुलिस बल गांव में तैनात – माहौल फिर तनावपूर्ण

गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही बिरनपुर गांव में तनाव की स्थिति बन गई है। प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

अब तक 14 गिरफ्तार – CBI की जांच ने पकड़ी रफ्तार

इससे पहले इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। लेकिन पिछले कुछ समय से यह जांच ठंडे बस्ते में पड़ी थी। अब दोबारा CBI की सक्रियता से मामला फिर से चर्चाओं में आ गया है।

2023 में भड़का था प्रदेशव्यापी विवाद

गौरतलब है कि बिरनपुर-भुवनेश्वर कांड साल 2023 में राजनीतिक और सामाजिक रूप से बेहद संवेदनशील मामला बन गया था। अब CBI की ताज़ा कार्रवाई से यह मुद्दा फिर से गर्मा गया है और क्षेत्र में चुनौतीपूर्ण हालात बनते दिख रहे हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *