रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 27 लाख नगदी जब्त की है। रूपयों के संबंध में जरूरी दस्तावेज नहीं मिलने पर इसकी जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दे दी गई है। एसएसटी पॉइंट को चेकिंग के दौरान नगदी कार के अंदर एक बैग में मिली है।
दरअसल, उप चुनाव के मद्देनजर दक्षिण विधानसभा रायपुर क्षेत्र अंतर्गत थाना पुरानी बस्ती, भाटा गांव में एसएसटी पॉइंट लगाई गई है। आज 11 नवम्बर को भाटा गांव में वाहन चेकिंग के दौरान रिया कार क्रमांक सीजी 08 ए आर 8800 को रोका गया और कार्यपालिक मजिस्ट्रेट राजकुमार सिंह परस्ते की मौजूदगी में तलाशी ली गई।
इस दौरान कार सवार व्यक्ति के कब्जे में एक काले रंग का बैग मिला। टीम द्वारा चेक करने पर बैग में 500-500 के बंडल मिले। रुपयों की गिनती करने पर कुल 27.10.000 रुपए (27 लाख 10000 रुपए)रखा मिला।
रकम के संबंध में वैध टीम ने कार चालक से दस्तावेज मांगा तो वो गोल-मटोल करने लगा। साथ ही उक्त व्यक्ति द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। आचार संहिता होने से उक्त रकम को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई हेतु इनकम टैक्स विभाग को सूचित कर दिया गया है।