गरियाबंद। ओडिशा के जंगलों में बीते 21 दिनों से एक ही फंदे पर लटकी प्रेमी युगल की लाश को आखिरकार पुलिस ने नीचे उतारा. प्रेमी युगल की पहचान होने के बाद भी ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस के बीच सीमा विवाद की वजह से पेड़ पर लटकी हुई थी. आखिरकार आज मृतक के परिजनों के साथ देवभोग पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई की.

बता दें कि गरियाबंद के देवभोग थाना क्षेत्र के कुम्हडी कलागांव से बीते 14 अप्रैल से लापता प्रेमी युगल का शव ओडिशा के जंगलों में एक ही फंदे पर लटका मिला. फैले बदबू से 1 मई को ही बॉडी होने की भनक लग चुकी थी. पहले 3 मई को देवभोग पुलिस डेड बॉडी लेने गई, लेकिन गूगल मेप के लोकेशन ओडिशा में नजर आने पर आगे की कार्रवाई नहीं की.

देवभोग पुलिस ने इसके बाद ओडिशा के चंदाहांडी पुलिस को सूचना दी. चंदाहांडी पुलिस 4 मई को मृतक के परिजनों को लेकर मौके पर भी पहुंची, लेकिन घटनास्थल को अपनी सीमा के भीतर नहीं बताकर पल्ला झाड़ लिया था, जिसके बाद आज देवभोग पुलिस दोबारा डेड बॉडी को लेने के लिए मृतक के परिजनों के साथ मौके के लिए निकली थी.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *