बिलासपुर। बिलासपुर में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे कार में सवार परिवार के 6 लोग बाल-बाल बच गए। हालांकि, उन्हें मामूली चोटें आई है और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि, रायपुर रोड पर कार में सवार होकर कोरबा निवासी मनसुख परदेशी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ लौट रहे थे। वो भिलाई से कोरबा जा रहे थे। तभी उनकी कार तिफरा फ्लाई ओवर ब्रिज में डिवाइडर पर उनकी नजर नहीं पड़ी और डिवाइडर से टकरा कर कार पलट गई।

इस बीच हादसे की जानकारी पुलिस को मिली, तो मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां सभी इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बता दें कि, यहां फ्लाई ओवर ब्रिज पर गलत तरीके से डिवाइडर बनाया गया है। राजीव गांधी चौक तरफ फ्लाई ओवर के बीच में डिवाइडर बना है। जिसके कारण रायपुर की तरफ से आने वाली गाड़ियों के ड्राइवर को डिवाइडर दिखाई नहीं देती है। जिस कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। डिवाइडर से टकरा कर गाड़ियां पलट जाती है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *