बिलासपुर में रईसजादों का कार काफिला हुड़दंग...

20 गाड़ियां जब्त, ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 2-2 हजार का जुर्माना

बिलासपुर। न्यायधानी में एक बार फिर अमीरजादों का सरेआम हुड़दंग देखने को मिला। बीती रात मस्तूरी रोड पर 15 से 20 कारों का काफिला जमकर नियम तोड़ते और उपद्रव मचाते हुए दौड़ा। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी गाड़ियों को जब्त कर लिया।

ट्रैफिक नियमों की उड़ाई धज्जियां

  • युवक तेज रफ्तार में गाड़ियां दौड़ाते नजर आए।

  • सड़क पर हुड़दंग करने से आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।

  • पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी कारों पर 2-2 हजार का चालान काटा।

इससे पहले भी हो चुकी है घटना

यह पहला मौका नहीं है जब बिलासपुर में इस तरह का उपद्रव हुआ हो।

  • दो महीने पहले भाजपा नेता के करीबियों ने नई कार खरीदने पर हाईवे जाम कर रील्स बनाई थी

  • ड्रोन से वीडियो शूट कर सड़क को जश्न का मैदान बना दिया था।

  • उस समय भी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई करनी पड़ी थी।

पुलिस और कोर्ट की सख्ती

  • सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी रजनेश सिंह ने सख्त निर्देश दिए।

  • एएसआई केके मरकाम और उनकी टीम ने गाड़ियों को रोककर चालान काटा।

  • हालांकि, पुलिस ने न तो युवकों के नाम उजागर किए और न ही गाड़ियों के नंबर बताए।

  • केवल जुर्माना भरने तक ही कार्रवाई सीमित रही।

इस मामले में हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरू की डिवीजन बेंच ने राज्य शासन से जवाब मांगा था। इसके बाद पुलिस पर कड़ी कार्रवाई का दबाव बना।

सवालों के घेरे में पुलिस

रईसजादों पर सिर्फ चालान काटने और FIR न करने को लेकर पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। आम जनता का कहना है कि इस तरह की घटनाओं पर केवल जुर्माना नहीं, बल्कि सख्त कानूनी कार्रवाई जरूरी है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *