भिलाई / अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) भिलाई द्वारा 23 मई को रात में शारदा पारा ,भिलाई में महिला पहलवानों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए यौन उत्पीड़न के खिलाफ मोमबत्ती जलाकर कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च में लोगों ने जंतर मंतर पर पीड़ित महिला पहलवानों द्वारा यौंन उत्पीड़न के खिलाफ एक महीना से धरना प्रदर्शन के बावजूद अभी तक भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी नहीं होने पर तीव्र रोष जाहिर किया.
मोदी सरकार की भूमिका को शर्मनाक बताया गया. कैंडल मार्च में मांग किया गया कि बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह को अविलंब गिरफ्तार किया जाए तथा कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न बंद किया जाय. कैडल मार्च में मीना कोसरे,ईश्वरी बघेल,प्रतिमा खोब्रागडे, पांचों बंजारे, आर्यन बंजारे,तीजन कोसरे,मंजू कुर्रे, निर्मला गायकवाड़, आजूराम जांगड़े, मानकुंवर जांगड़े, शांति बाई,ऐक्टू से अशोक मिरी व बृजेन्द्र तिवारी,रजनी धृतलहरे, मुस्कान महिलांग, साक्षी महिलांग, लोकेस्वरी कोसरे, इलीना कुर्रे,चन्द्र कला लोनारे,राधिका बघेल,रामबाई,बिदु बारले ,कीर्ति धृतलहरे, दुकाला साहू आदि लोगों ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया.