गहरे समंदर में फेंका कैमरा, कैद हुआ पाताल लोक का ऐसा नजारा, अभी देखें!

ब्रह्मांड में अभी भी कई ऐसे प्राकृतिक अजूबे छिपे हैं, जिन्हें दुनिया की 99 प्रतिशत आबादी ने शायद कभी नहीं देखा होगा. ये नजारे आकाश से लेकर पहाड़ों, पर्वत श्रृंखलाओं और हरी-भरी वादियों तक फैले हैं. इतना ही नहीं, अगर हम इससे आगे बढ़ें, तो पृथ्वी के 75% हिस्से में फैले महासागरों की सतह के नीचे एक ऐसी जादुई दुनिया है, जिसके जीव और दृश्य देखकर कोई भी दंग रह जाए.

अब नई टेक्नोलॉजी की बदौलत हमें प्रकृति के इन राजों को नजदीक से देखने का अवसर मिल रहा है, जिससे खोज का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. हाल ही में यूट्यूबर बर्नी डिलरस्टोन (Barny Dillarstone) ने अपने कैमरे से समुद्र की सतह पर ऐसा ही एक अविश्वसनीय नजारा रिकॉर्ड किया है, जहां तक किसी साधारण व्यक्ति का पहुंचना लगभग असंभव है. उन्होंने इसके लिए कैमरे को समुद्र में फेंक दिया और पाताल लोक का नजारा दिखाया.

समुद्र की गहराइयों का एक अद्भुत वीडियो

यूट्यूबर बर्नी डिलरस्टोन ने इंडोनेशिया के समुद्र तटीय क्षेत्र में अपने कैमरे से एक ऐसा दृश्य कैद किया है, जिसे देखना हर किसी के लिए आश्चर्यजनक होगा. इस खोज ने समुद्र विज्ञान के विशेषज्ञों (Marine Science Experts) और समुद्री जीवविज्ञानियों (Marine Scientist) के बीच काफी हलचल मचा दी है.

इस वीडियो ने समुद्र की एक गहरी और रहस्यमय परत का खुलासा किया है, जिसके बारे में जानकर कोई चौंक सकता है. यूट्यूबर बार्नी खुद भी नहीं जानते थे कि उनकी यह जिज्ञासा उन्हें समुद्र के इतने गहरे स्तर तक ले जाएगी, जब वो अपने कैमरे को समंदर की गहराई में भेजेंगे.

गहरे समुद्र में मिले अनोखे जीव

बता दें कि यूट्यूबर बर्नी ने समुद्र में 200 मीटर की गहराई तक एक कैमरा उतारा. वहां कैमरे में विभिन्न प्रकार की मछलियों के झुंड कैप्चर हुए. हालांकि, ये सबकुछ इतना आसान भी नहीं था. बर्नी को इस दृश्य को रिकॉर्ड करने में पूरी दो रातें लग गईं. इस दौरान उन्हें इन समुद्री जीवों के प्राकृतिक व्यवहार को देखने का भी मौका मिला.

फिर कैमरे को 170 मीटर की गहराई पर लाया गया. वहां मछलियों के अलावा कई अन्य अजीबोगरीब जीव दिखाई दिए, जो अब तक मानव जगत से पूरी तरह छिपे हुए थे. अब इस खोज ने समुद्री वैज्ञानिकों के बीच एक नई बहस को जन्म दे दिया है. आखिर ये जीव यहां पहुंचे कैसे और छुपे कैसे रहे.

वैज्ञानिकों के लिए नई पहेली

इस खोज का सबसे आश्चर्यजनक पहलू यह है कि इतनी गहराई में दिखाई देने वाली ये मछलियां स्थानीय नहीं हैं, बल्कि किसी और इलाके से आई हैं. एक्सपर्ट्स उनकी पहचान इंडो-पैसिफिक समुद्री क्षेत्र से जोड़कर देख रहे हैं. वैज्ञानिकों का अनुमान है कि दुनियाभर के महासागरों में कुल 20 लाख से अधिक समुद्री जीव मौजूद हैं, लेकिन अब तक केवल ढाई लाख से भी कम प्रजातियों की ही आधिकारिक पहचान हो पाई है.

ऐसे में यह खोज हिंद-प्रशांत महासागर के रहस्यों पर से पर्दा उठाती है और भविष्य में और गहन रिसर्च के लिए प्रेरणा देती है. निस्संदेह, भविष्य की खोजों में ऐसी कई और प्रजातियां सामने आ सकती हैं जो सदियों से मानव की नजरों से दूर रही हैं

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *