14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे जल्द ही आने वाला है. वैसे तो ये भारत की संस्कृति का हिस्सा नहीं है. लेकिन वेस्टर्न कंट्रीज से इन्फ़्लुएंस होकर आज के युवा इसे बड़े शौक से मनाते हैं. भारत में कप्लस के लिए अकेले में समय बिताने के लिए जगहों की काफी कमी है. इस वजह से उन्हें पब्लिक प्लेस में ही मिलना पड़ता है. लेकिन लोगों की नजर उन्हें घूरती रहती है. ऐसे में अगर आप पटना के रहने वाले हैं, तो आपको बता दें कि शहर में एक नया कैफे आशिकों को प्राइवेसी दे रहा है.
हम बात कर रहे हैं बिहार के पहले केबिन कैफे की. जी हां, पटना के इस कैफे में कप्लस के लिए केबिन की व्यवस्था की गई है. जहां आराम से लवर्स कुछ पल अकेले में बिता सकते हैं. इस कैफे की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. यहां का मेन्यू प्राइस भी इतना सस्ता रखा गया है कि कोई भी कॉलेज जाने वाला स्टूडेंट इसे अफोर्ड कर सकता है. सोशल मीडिया पर इस कैफे का वीडियो शेयर किया गया, जहां से ये वायरल हो गया.
दो हिस्सों में बंटा है कैफे
पटना के विजय पथ के पास खुले बाइट मी कैफे की इन दिनों काफी चर्चा हो रही है. इस कैफे की खासियत है इसमें बने केबिन्स, जिसके अंदर कपल्स को प्राइवेट मोमेंट मिल सकेंगे. ये कैफे दो हिस्से में बंटा है. एक डाइनिंग एरिया फैमिली के लिए है. जबकि दूसरे हिस्से में छोटे छोटे केबिन्स बनाए गए हैं. कपल्स इसके अंदर जाकर आराम से प्यार के दो पल सुकून से बिता सकते हैं.
लोगों का आया ऐसा रिएक्शन
बिहार के इस पहले केबिन कैफे को लेकर लोगों में काफी चर्चा है. कई लोगों ने इसे लेकर ख़ुशी जताई. वैलेंटाइन्स डे से ठीक पहले खुले इस कैफे में अभी से बुकिंग के लिए कॉल्स आ रहे हैं. लेकिन कुछ यूजर्स ने सवाल किया कि कहीं यहां छापा तो नहीं पड़ जाएगा? वहीं एक ने लिखा कि बजरंग दल के पास इस कैफे की खबर आ चुकी है. वहीं कई ने इसे बिहार की संस्कृति बिगाड़ने वाला कैफे बताया.