मोरबी [ News T20 ] | गुजरात के मोरबी में रविवार की शाम केबल सस्पेंशन ब्रिज दूर जाने की वजह से लगभग 400 लोग मच्छू नदी में गिर गए । देर रात तक लगभग 11 बजे तक 131 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं जिनमें 25 से ज्यादा बच्चे भी शामिल हैं । खबर है कि लगभग 143 साल पुराने इस ब्रिज के संधारण में हाल ही में 2 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं । दीपावली के तत्काल बाद इसे नागरिकों के लिए खोल दिया गया था । ब्रिज की क्षमता सिर्फ 100 लोगों की थी, लेकिन छठ त्योहार होने की वजह से यहां लगभग 400 लोग हादसे के वक्त मौजूद थे । इसी बात को घटना की वजह माना जा रहा है ।

हादसे की जांच के लिए एक 5 सदस्य टीम का गठन किया गया । रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए वायुसेना के गरुड़ कमांडो तैनात किए गए हैं , जो कि देर रात भी बचाव कार्य में लगे हुए हैं इस हादसे की खबर लगते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने घटना के संदर्भ में दुख जताते हुए प्रधानमंत्री कोष से मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख तथा घायलों को ₹50 हजार देने की घोषणा की गई है। 


वही मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की ओर से मृतकों के परिजनों को ₹4 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाने का ऐलान किया गया है ।
घटना के संदर्भ में राष्ट्रपति मुर्मू के अलावा राहुल गांधी , प्रियंका गांधी , दिल्ली के प्रधानमंत्री अरविंद केजरीवाल , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जताया है ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे में मारे गए लोगों की संख्या में अभी और इजाफा हो सकता है क्योंकि कई लोग अभी भी लापता है ।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *