Cabinet Minister Mohammad Akbar

भिलाई [न्यूज़ टी 20] कवर्धा  | प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने ग्राम पोड़ी में आयोजित लर्निंग लाइसेंस शिविर का अवलोकन कर पूरी व्यवस्था देखी। शिविर में जिले के युवाओं ने लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए शिविर स्थल पर ही ऑनलाइन आवेदन किया और उन्हें तत्काल लर्निंग लाइसेंस बनाकर दिया गया। इस दौरान मंत्री अकबर ने युवाओं को लर्निंग लाइसेंस प्रदान किया।

शिविर में सैकड़ों युवाओं ने लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए शिविर स्थल पर ही ऑनलाइन आवेदन किया। युवाओं के आवेदन का तत्काल निराकरण कर लर्निंग लाइसेंस बनाकर दिया गया। परिवहन मंत्री अकबर ने लर्निंग लाइसेंस शिविर के अवलोकन के दौरान युवाओं से चर्चा भी की। लाइसेंस बनाने आए युवाओं ने इस शिविर के लिए मंत्री अकबर के प्रति आभार जताया। युवाओं ने कहा कि लर्निंग लाइसेंस बन जाने से सभी बहुत खुश है। इससे युवाओं के समय और धन दोनो की बचत हुई है। लर्निंग लाइसेंस शिविर लगाने से लाइसेंस बनाने में आने वाली समस्या से निजात मिली है।

उन्होंने कहा कि मंत्री अकबर के निर्देश पर शिविर के आयोजन से सभी का लाइसेंस बनना संभव हुआ है। लाइसेंस बनने से मोटर सायकल, ट्रेक्टर, कार और अन्य वाहन चलाने का वैधानिक अधिकार मिल जाता है। इससे वाहन से जुड़े स्थानीय रोजगार के अवसर भी मिलते है। परिवहन मंत्री अकबर ने कहा कि वाहन चलाने वाले सभी युवाओं के पास वैध लाइसेंस जरूर होना चाहिए। लाइसेंस बनने से वाहन चलाने का वैधानिक अधिकार मिल जाता है। इसी के मंशानुरूप आज यहां लर्निंग लाइसेंस बनाने का शिविर लगाया गया। जिससे उन युवाओं को लाभ मिलेगा जिन्होंने अभी तक अपना लाइसेंस नहीं बनवाया है।

इससे वाहन से जुड़े स्थानीय रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में अभियान चलाकर शिविर के माध्यम से लाइसेंस बनाने का कार्य किया जा रहा है। वनांचल क्षेत्र में रहने वाले युवाओं के लिए लाइसेंस बनाने उन क्षेत्र में शिविर लगाया जा रहा है, जिससे शहर से दूर वनांचल क्षेत्र तथा आसपास के गांव में रहने वालों युवाओं  का स्थानीय स्तर में ही लाइसेंस बन सके।

जिला परिवहन अधिकारी मोहन लाल साहू ने बताया कि परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देश पर जिला परिवहन कार्यालय द्वारा आज ग्राम पोड़ी में लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नीलकंठ चंद्रवंशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि होरीलाल साहू, जिला पंचायत सदस्य रामकुमार पटेल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती अमिता प्रभाती मरकाम, पीताम्बंर वर्मा, श्रीमती गंगोत्री योगी, कलीम खान, प्रताप वर्मा, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष चोवा राम साहू, गोरेलाल चंद्रवंशी, नगर पालिका उपाध्यक्ष जमील खान, पार्षद अशोक सिंह, श्रीमती शमसाद बेगम, जनपद सदस्य विजय राजपूत, राजकुमार तिवारी, अगमदास, श्रीमती सीमा अगम अनंत, ग्राम पंचायत पोड़ी के सरपंच श्रीमती शशि नंदकुमार कुर्रे, उप सरपंच इदरीश खान, रवि अवस्थी, विनायक द्धिवेदी, दुलारी टंडन, अमित अवस्थी, जीवन वारते सहित आसपास के ग्रामीनजन और पंच-सरपंच जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *