कवर्धा / प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने आज गुरूवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के पिपरिया नगर पंचायत के विकास कार्यो के लिए 2 करोड़ 92 लाख 2 हजार रूपए की सौगात दी। मंत्री अकबर ने जन आकाक्षांओं के अनुरूप 2 करोड़ 72 लाख 91 हजार रूपए की लागत से स्वीकृत 31 अलग-अलग विकास कार्या का भूमिपूजन किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना के तहत 19 लाख 11 हजार रूपए की लागत से निर्मित गौठान का लोकार्पण किया।
उन्होंने नगर वासियों के मांगों को पूरा करते हुए एलईडी स्ट्रीट, सीसी रोड़, नाली निर्माण कार्य की आधारशीला भी रखी। इस अवसर पर क्रेडा के सदस्य कन्हैया अग्रवाल, कलीम खान, नीलकंठ चंद्रवंशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि, पिपरिया नगर पंचायत अध्यक्ष महेन्द्र कुंभकार, उपाध्यक्ष शत्रुहन साहू, कवर्धा कृषि उपज मंडी अध्यक्ष नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष चोवाराम साहू, गनपत गुप्ता, होरी साहू, लेखा राजपुत सहित समस्त सभापति, एल्डरमेन, पार्षदगण सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
मंत्री अकबर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार गांव के साथ-साथ नगरीय क्षेत्रों का लगातार विकास कर रही है। क्षेत्र का विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता में शामिल है। पिपरिया नगर पंचायत को करोड़ों रूपए की सौगात मिलने से वर्षो से उपेक्षित इस नगर पंचायत को विकास के मुख्यधारा में जोड़कर आगे बढ़ने में विशेष बल भी मिलेगा। आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक रूप से पिछड़े लोगों की जीवन उत्थान और पिछड़े क्षेत्रों का समुचित विकास करना छत्तीसगढ़ सरकार का मुख्य ध्येय है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लोगों के जीवन स्तर में सुधार करना और जनहित से जुड़े मांग, समस्याओं का प्राथमिकता में निदान भी किया जा रहा है।
कैबिनेट मंत्री अकबर ने करोड़ों रूपए की सौगात देते हुए कहा कि हमने जो वादा किया था उन सभी वादों को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा पूरे किए गए सभी वायदे के बारे में लोगों को विस्तार से भी बताया। उन्होंने कहा कि किसानों का कर्ज माफी और राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को उनके उपज धान का 2640 रूपए प्रति क्विंटल मिलने से इन चार वर्षो में छत्तीसगढ़ के किसानों के जीवन में आर्थिक और समाजिक रूप से व्यापक बदलाव देखा जा रहा है।
उन्होने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किए गए राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के बारे में भी लोगों को बताया। इस योजना के तहत ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूरों को सालाना 7 हजार रूपए दिया जा रहा है। उन्होंने इस अवसर पर छत्तीसगढ सरकार की महत्वकांक्षी योजना सार्वभौम पीडीएस, राजीव युवा मितान क्लब, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, पौनी पसारी योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना, नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी सहित विभिन्न योजनाओं के लाभ के बारे में भी लोगों को विस्तार से समझाया।
इन कार्यो का हुआ भूमिपूजन
कैबिनेट मंत्री अकबर ने नगर पंचायत पिपरिया में अधोसंरचना मद वर्ष 2021-22 से 2 करोड़ 72 लाख 91 हजार रूपए के 31 कार्यो का भूमिपूजन किया। इसके अंतर्गत वार्ड क्रमांक 01 सुखराम साहू से संकरी नदी तक एवं मन्नू यादव के घर के पास सीसी रोड़ निर्माण एवं नाली मरम्मत कार्य के लिए 3 लाख 27 हजार रूपए, रतिराम के घर से नट पारा होते हुए बसंत के घर तक आरसीसी नाली निर्माण एवं सीसी रोड कार्य के लिए 18 लाख 4 हजार रूपए, वार्ड 04 एवं 06 लव केशरी से नंद शर्मा, सुरज केशरी से सतीष गुप्ता एवं विभिन्न स्थानों में आरसीसी नाली एवं सीसी रोड के लिए 12 लाख 1 हजार रूपए, गनपत गुप्ता के घर से तुलसी चौहान के घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य के लिए 2 लाख 34 हजार रूपए, गनपत गुप्ता के घर से सुभाष दानी दुकान तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य के लिए 13 लाख 47 हजार रूपए,
दिनेश केशरी के घर से नंद तंबोली के घर से होते हुए नदी तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य के लिए 2 लाख 49 हजार रूपए, वार्ड क्र. 07 व 08 कमल पाटीला के घर से चमरा नाविक के घर होते हुए नवल अग्रवाल के घर तक सीसी रोड मरम्मत एवं आरसीसी नाली निर्माण कार्य के लिए 5 लाख 95 हजार रूपए, वार्ड क्र. 09 भाई राम से नदी तक शिवकुमारी से आंगनबाडी एवं यात्री प्रतीक्षालय के पास सीसी रोड एवं आरसीसी नाली मरम्मत कार्य के लिए 6 लाख 33 हजार रूपए, वार्ड क्र. 09 में मेन रोड (खाम्ही) से मुक्तिधाम तक सी.सी. रोड निर्माण के लिए 19 लाख 1 हजार रूपए, चांदसी अस्पताल से बादल चौहान के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 8 लाख 99 हजार रूपए, मेन रोड से अरुण सोनी के घर तक एवं एसएलआरएम,
कम्पोस्ट शेड के पास सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 5 लाख 6 हजार रूपए, सुनील मानिकपुरी के घर से पानी टंकी के पास सीसी रोड एवं आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य के लिए 19 लाख 73 हजार रूपए, सदाराम देवांगन से विशाल साहू के घर तक सीसी रोड मरम्मत एवं आरसीसी नाली निर्माण कार्य के लिए 5 लाख 16 हजार रूपए, समलिया निर्मलकर से सकरी नदी तक सीसी रोड का मरम्मत एवं आरसीसी नाली निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 28 हजार रूपए, तुकाराम साहू के घर से भगईया होटल तक सीसी रोड का मरम्मत कार्य के लिए 3 लाख 6 हजार रूपए, संजू अग्रवाल दुकान से शत्रुहन साहू के घर तक सीसी रोड मरम्मत कार्य के लिए 4 लाख 3 हजार रूपए, वार्ड क्र. 15 पानी टंकी जोन नंबर 01 के पास सीसी रोड का निर्माण के लिए 09 लाख 51 हजार रूपए, सर्व समाज मांगलिक भवन के समीप सी.सी. निर्माण कार्य के लिए 14 लाख 14 हजार रूपए,
जोगी डाबरी तालाब के पास सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 8 लाख 79 हजार रूपए, उप तहसील कार्यालय एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के पास सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 16 लाख 33 हजार रूपए, वार्ड क्र. 15 नाहर से रामकुमार केशरी के घर तक सीसी रोड व आरसीसी नाली निर्माण कार्य के लिए 11 लाख 33 हजार रूपए, स्टोर रूम से नहर पुल के पास सीसी रोड का निर्माण के लिए 9 लाख 64 हजार रूपए, वार्ड क्र. 15 पानी टंकी जोन नंबर 2 के पास सीसी रोड का निर्माण कार्य के लिए 9 लाख 3 हजार रूपए, वार्ड क्र. 15 शेरू खान के घर से गनपत गुप्ता व स्टॉफ क्वार्टर तक सीसी रोड मरम्मत कार्य के लिए 2 लाख 89 हजार रूपए,
वार्ड क्र. 15 प्रवेश द्वार से भारत माता चौक तक के लिए एलईडी स्ट्रीट लाइट (प्र.व्य.) कार्य के लिए 16 लाख 74 हजार रूपए, कॉलेज रोड के पास से प्रदीप चंद्रवंशी के दुकान तक एलईडी स्ट्रीट लाइट (प्र.व्य.) कार्य के लिए 10 लाख 44 हजार रूपए, वार्ड क्र. 15 मुक्तिधाम गेट से शंकर तालाब के पास के लिए एलईडी स्ट्रीट लाइट (प्र.व्य.) कार्य के लिए 9 लाख 42 हजार रूपए, वार्ड क्र. 15 जोधन साहू के घर से थाना के पास सी.सी. रोड एवं आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य के लिए 7 लाख 18 हजार रूपए, वार्ड क्र. 10 रामावतार घर से बंगु एवं रामजी व फागु पालेकर के घर के पास आर.सी.सी. नाली के लिए 2 लाख 36 हजार रूपए, वार्ड क्र. 15 नगर पंचायत भवन से सामुदायिक शौचालय तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 1 लाख 65 हजार रूपए और सामुदायिक स्वा. केन्द्र से जोगी डबरी तक एल.ई.डी. स्ट्रीट लाईट (प्रकाश व्यवस्था) कार्य के लिए 8 लाख 58 हजार रूपए के कार्य शामिल है।