राजधानी में ‘ऑन डिमांड’ देसी-विदेशी बालाओं का धंधा....

होटल, क्लब और फार्म हाउस में देह व्यापार का खुला खेल

रायपुर। राजधानी रायपुर का वीआईपी रोड अब हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का गढ़ बनता जा रहा है। यहां के नामी होटलों, क्लबों और फार्म हाउसों में पार्टी और इवेंट के नाम पर देसी-विदेशी बालाओं को बुलाया जा रहा है। थाईलैंड, बैंकॉक, पटाया, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान और रूस की युवतियों के साथ-साथ स्थानीय लड़कियां भी उपलब्ध कराई जाती हैं। खास मेहमानों के लिए यह ‘स्पेशल सर्विस’ फ्री एंट्री और महंगे ड्रिंक्स के साथ पेश की जाती है।

पुलिस और प्रशासन बेबस, रसूखदारों का संरक्षण

हाल ही में पुलिस अधिकारियों ने होटल और क्लब संचालकों की बैठक कर इस मुद्दे पर चर्चा की थी, लेकिन कार्रवाई न के बराबर हुई। सभी नामी होटल रसूखदारों के कब्जे में हैं, और प्रशासन व पुलिस की स्थिति लाचार बनी हुई है।

हादसे से खुला हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट

कुछ दिन पहले वीआईपी रोड पर एक विदेशी युवती द्वारा तीन युवकों को टक्कर मारने की घटना की जांच में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया। तेलंगाना और त्रिपुरा की दो युवतियों समेत गैंग के डीलर और लॉजिस्टिक सपोर्टर को हिरासत में लिया गया। पुलिस को एक डायरी भी मिली है, जिसमें रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर के ग्राहकों के नाम दर्ज हैं।

पार्टी के नाम पर नशे की खुली सप्लाई

बर्थडे पार्टी, फ्रेशर पार्टी, गेट-टु-गेदर जैसे नामों से अवैध पार्टियां आयोजित की जा रही हैं। आबकारी विभाग से 50-100 लोगों के लिए परमिशन लेकर 500 से 1000 लोगों को बुलाया जाता है। शराब के साथ चरस, अफीम, गांजा, कोकीन और मेंड्रेक्स जैसे नशीले पदार्थ खुलेआम परोसे जाते हैं।

एक दिन के लाइसेंस पर महीनों का धंधा

इवेंट के नाम पर एक दिन का लाइसेंस लेकर महीनों तक अवैध पार्टियां चलाई जाती हैं। नियम के अनुसार रात 11 बजे तक शराब परोसने की अनुमति है, लेकिन ‘टेक्नो पार्टी’ के नाम पर पूरी रात नशे और अश्लील कार्यक्रम होते हैं। पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर भौतिक सत्यापन करने नहीं पहुंचते, जिससे यह गोरखधंधा फल-फूल रहा है।

नशे के सौदागरों का सुरक्षित ठिकाना

रायपुर देशभर के नशा तस्करों का सुरक्षित ठिकाना बन चुका है। होटलों और ढाबों में सुरक्षित माहौल में नशा परोसा जाता है। महंगे ड्रिंक्स के साथ कस्टमर को मनपसंद नशीले पदार्थ मुहैया कराए जाते हैं।

कोरबा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

कोरबा पुलिस ने होटल और स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। राज होटल और सनराइज स्पा सेंटर में दबिश देकर 7 लड़कियों समेत 12 लोगों को पकड़ा गया। इनमें सिक्किम, पश्चिम बंगाल और रायपुर की महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने पहले भी इस तरह की कई कार्रवाई की है, लेकिन धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *