Chhattisgarh के Latest Samachar, viral news Hindi / हिंदी में NewstT20 प्रकाशन करता हैं। Chhattisgarh की सच्ची news की जानकारी के लिये newsT20 को Follow करें
दुर्ग [ News T20 ] | दुर्ग बस स्टैंड से एसी बसों का परिचालन कराए जाने के विरोध में दुर्ग जिला बस एवं मिनी बस मालिक संघ के द्वारा विरोध किया गया। जिस पर चार निजी बस ऑपरेटरों को जिला प्रशासन के द्वारा पकड़ लिया गया और दुर्ग सिटी कोतवाली में बैठा दिया गया था । जिला प्रशासन की इस कार्यवाही के विरोध में दुर्ग जिला बस एवं मिनी बस मालिक संघ छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल एवं कई पार्षदों की उपस्थिति में घेराव कर दिया। निजी बस ऑपरेटरों के इस विरोध के बाद जिला प्रशासन को चारों ही बस ऑपरेटरों को छोड़ना पड़ा । परंतु दुर्ग बस स्टैंड से दुर्ग एयरपोर्ट तक 5 एसी बस का परिचालन नहीं होने के विषय पर अब तक समाधान नहीं निकला है। जिला प्रशासन के इस निर्णय के खिलाफ निजी बस ऑपरेटरों के द्वारा बसों का परिचालन कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया था । बाद में दोपहर को शुरू हो गया।
सुबह 6:00 बजे के करीब जिला प्रशासन के द्वारा पूरे पुलिस फोर्स की उपस्थिति में बस स्टैंड दुर्ग के ठीक सामने स्थित यात्री प्रतीक्षालय से एसी बसों का परिचालन प्रारंभ कराया गया। इस दौरान स्थल पर उपस्थित निजी बस ऑपरेटरों के द्वारा इसका विरोध किया गया और विरोध प्रदर्शन इतना अधिक बढ़ गया की भारी संख्या में निजी ऑपरेटर पहुंच गए। किस पर कार्यवाही करते हुए दुर्ग पुलिस के द्वारा सुमित, जावेद, रमन सहित चार निजी ऑपरेटरों को पकड़कर सिटी कोतवाली दुर्ग थाने में बैठा दिया गया उसकी जानकारी लगते ही जिला अध्यक्ष प्रकाश देश लहरा महासचिव अमरजीत सिंह सहित भारी संख्या में निजी ऑपरेटरों के द्वारा थाने का घेराव कर दिया गया। इसकी जानकारी रखते ही जोर का विधायक अरुण वोरा दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल दुर्ग निगम के कई पार्षद भी थाने पहुंच गए भारी दबाव के कारण अंततः पुलिस के द्वारा चारों ऑपरेटरों को छोड़ दिया गया।
परमिट में दुर्ग बस स्टैंड स्टॉप नहीं केवल रूट में शामिल –
क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय रायपुर के द्वारा जारी किए गए आदेश में एसी बसों को दुर्ग रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर एयरपोर्ट रायपुर तक जाना है । जिसके रूट के अनुसार एसी बसों को दुर्ग रेलवे स्टेशन से शुरू होकर बिना रुके दुर्ग कलेक्ट्रेट, दुर्ग बस स्टैंड, राजेंद्र चौक, पावर हाउस चौक, भिलाई 3,चरोदा, कुम्हारी, टाटीबंध चौक, रायपुर चौक, पचपेड़ी नाका, तेलीबांधा होते हुए सीधे रायपुर एयरपोर्ट में पहुंचना है। इस रूट में केवल दो ही स्टॉप है। दुर्ग रेलवे स्टेशन एवं एयरपोर्ट रायपुर शामिल है। इस रूट के अनुसार एसी बस सुबह 6:15 बजे से शुरू होने के बाद 8:15 रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी रायपुर एयरपोर्ट से 8:25 पर रवाना होकर दुर्ग रेलवे स्टेशन 10:35 पर पहुंचेगी । दूसरे फेरे में एसी बस सुबह 10:40 पर दुर्ग रेलवे स्टेशन से रवाना होकर दोपहर 12:50 पर रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी वहां से 12:55 पर रवाना होकर दोपहर 3:05 पर दुर्ग पहुंचेगी पुणे 3:15 पर रवाना होकर रायपुर शाम 5:25 पर एवं रायपुर से शाम 5:30 बजे रवाना होकर दुर्ग में रात 7:30 बजे पहुंचेगी । इसके बावजूद जिला प्रशासन के द्वारा जबरिया दुर्ग बस स्टैंड से इन एसी बसों का परिचालन कराया जा रहा है जो परमिट के खिलाफ है ।
निजी बस ऑपरेटरों ने जिला प्रशासन पर लगाया आरोप –
जिला बस एवं मिनी बस मालिक संघ एवं छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के द्वारा जिला प्रशासन दुर्ग पर आरोप लगाया गया कि आज एसडीएम दुर्ग मुकेश रावटे के द्वारा बस स्टैंड से शासकीय परमिट का उल्लंघन करते हुए एसी बसों का परिचालन कराने का प्रयास किया गया। भारी संख्या में पुलिस बल की उपस्थिति में एसी बस संचालक को संरक्षण देकर निजी ऑपरेटरों को नुकसान पहुंचाते हुए बसों का परिचालन कराया गया। विरोध करने वाले निजी ऑपरेटरों को थाने में बैठाया गया । रायपुर जिला अध्यक्ष शेषनारायण कसाब ने बताया कि 9 सितंबर 2022 को रायपुर कलेक्ट्रेट में परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर की उपस्थिति में सिटी बस के परिचालन के लिए रूट एवं स्टॉप तय किए गए थे। जिसके तहत सिटी बसों में 5 एसी बसों को दुर्ग रेलवे स्टेशन से रवाना होकर के रूप में बिना रुके रायपुर एयरपोर्ट पहुंचना था। परंतु आज परिवहन मंत्री के खिलाफ जिला प्रशासन दुर्ग के द्वारा कार्यवाही करते हुए एसी बसों को दुर्ग बस स्टैंड से रवाना किया गया है।
एसडीएम दुर्ग बस स्टैंड स्टाप को लेकर निरुत्तर –
इस संबंध में एसडीएम मुकेश रावटे से सीजी न्यूज़ ऑनलाइन द्वारा पूछे गए सवाल दुर्ग बस स्टैंड रूट है अथवा स्टाप पर कहा कि बस ठेकेदार से बस स्टैंड से एसी बसों के परिचालन संबंधित परमिट मांगी गई है । परंतु बस स्टैंड दुर्ग के रूप में शामिल होने की बात को उनके द्वारा स्वीकार किया गया परंतु दुर्ग बस स्टैंड स्टॉप है अथवा नहीं इसका वह कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। एसडीएम मुकेश रावटे बस स्टैंड दुर्ग से एसी बसों के परिचालन के संबंध में स्पष्ट नहीं बता सके।
दोनों ही पक्षों के मध्य नहीं सुलझा विवाद –
रायपुर जिला अध्यक्ष शेषनारायण कसार ने कहा कि जिला प्रशासन दुर्ग की इस कार्रवाई के खिलाफ दोपहर तक निजी ऑपरेटरों के द्वारा बसों का परिचालन बंद कर दिया गया था बाद में दोपहर को फिर से शुरू कर दिया गया है परंतु ऐसी बसों के परिचालन का विवाद अभी तक नहीं सुलझ पाया है उन्होंने कहा कि 100 से अधिक निजी बसों का परिचालन दुर्ग से रायपुर किया जाता है परंतु 5 बसों के परिचालन को लेकर के जबरिया विवाद की स्थिति बनी है।