रायगढ़. जिले में आयोजित राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में ट्रेनी आईपीएस की दादागिरी देखने को मिली. ट्रेनी आईपीएस उदित कुमार ने मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी की. वरिष्ठ पत्रकार वैभव शिव पांडेय को तमाचा मारने की धमकी दी.आपको बता दें कि पत्रकार वैभव पांडेय तीन दिनों से रायगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का कवरेज कर रहे. इस आयोजन में कई देशों के रामायण दल अपनी प्रस्तुति देने पहुंचे हैं. कवरेज के दौरान ट्रेनी आईपीएस उदित कुमार की अकड़बाजी देखने को मिली. उन्होंने पत्रकार वैभव पांडेय को देख लेने की धमकी तक दी. इसके बाद सभी पत्रकार एकजुट हुए और इस पर आपत्ति दर्ज कराई.

स्थानीय पत्रकारों ने घटना का किया विरोध –

ट्रेनी आईपीएस उदित कुमार के इस बर्ताव से पत्रकार वैभव शिव पांडेय आहत हैं. स्थानीय पत्रकारों ने भी इस घटना का विरोध किया. भारी गहमागहमी के बीच पुलिस वालों ने ट्रेनी आईपीएस को अपने साथ ले गए.

राज्य अलंकरण से सम्मानित हैं वैभव शिव पांडेय –

आपको बता दें कि पत्रकार वैभव शिव पांडेय पिछले डेढ़ दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहे हैं. नवंबर में आयोजित राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ सरकार ने उन्हें चंदूलाल चंद्राकर राज्य अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया है. इसके अलावा हाल ही में हुए पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और सीएम भूपेश बघेल ने उन्हें पीएचडी की उपाधि से नवाजा था.

कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद शांत हुआ मामला –

घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा मौके पर पहुंचे और पत्रकार वैभव शिव पांडेय के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें अपने साथ ले गए. वहीं आईपीएस उदित कुमार को फटकार लगाते हुए वहां से उनकी ड्यूटी हटा दिया. कलेक्टर सिन्हा ने पत्रकार वैभव शिव पांडेय से काफी देर तक बातचीत भी किया, तब जाकर मामले का पटाक्षेप हुआ.

देखें वीडियो –

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *