भिलाई नगर [ News T20 ] |  भिलाई इस्पात संयंत्र का बुलडोजर अब ग्रामीण क्षेत्र में भी चलने लगा है करीब 12 एकड़ भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया । बीएसपी की भूमि पर काबिज होकर खेती किसानी का कार्य कर रहे तीन फॉर्म हाउस को सील किया गया । इस प्रकार से कार्यपालक मजिस्ट्रेट पुलिस प्रशासन एवं बीएसपी के अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति में की गई। बीएसपी द्वारा 60 करोड़ मूल्य की बेशकीमती भूमि को अपने कब्जे में लिया गया।

यह कारवाही भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा एक और बड़ी कार्यवाही की । बी एस पी के 100 अधिकारियो और कर्मचारियो की टीम द्वारा अवैध कब्जेधारिओ और भू माफियाओ के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 11.8 एकड़ बीएसपी भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया । नगर सेवा विभाग द्वारा नंदिनी हवाई अड्डा के सामने अहेरी एवं बिरेभाट गांव स्थित बीएसपी की 7 एकड़ भूमि कब्जा मुक्त किया गया एवं 4.8 एकड़ अन्य खुली भूमि को अपने कब्जा में लिया गया ।

उक्त भूमि का बाजार मूल्य लगभग 60 करोड़ रुपये है । जिसमे कतिपय लोग कब्जा कर वर्षो से काबिज होकर फॉर्म हॉउस बना क़ृषि खेती एवं डेरी का कार्य किया जा रहा था जिसे बीएसपी ने अपने कब्जे मे ले लिया , बीएसपी की भूमि पर मोहम्मद मुस्तफा 2.83 एकड़ एवं 0.22 एकड़ जमीन, एकरामूल अंसारी 0.42 एकड़, जितेंद्र यादव 2.86 एवं 0.67 एकड़ द्वारा अवैध कब्जा कर कई वर्षो से केला, धान की फ़सल की खेती कर रहे थे तथा डेयरी संचालन करने के साथ फार्म हाउस बना रखे थे।

जिन्हे सम्पदा न्यायालय द्वारा पारित डिकरी क्रमांक 98/2022 के परिपालन मे कार्यपालक मजिस्ट्रेट अहिवारा दुर्ग, तथा भारी संख्या में पुलिस बल, नंदिनी थाना, जामुल थाना तथा जिला पुलिस बल उपस्थित थे । कार्यवाही के दौरान सीएसपी थाना प्रभारी नंदिनी तथा थाना प्रभारी जामुल पूरे समय स्वयं उपस्थित थे ।

प्रवर्तन विभाग, भूमि अनुभाग, आवास अनुभाग, एवं जनरल सेक्शन, नगर सेवा विभाग द्वारा बेदखली की कार्यवाही कर समस्त क़ृषि परिसर के बीएसपी भूमि की सीमा पर कंक्रीट पोल द्वारा तार घेरा कर अपने कब्जे मे लिया, तथा तीनो क़ृषि फार्म को सील कर चेतावनी नोटिस चस्पा किया गया। कुछ दिनों पूर्व में बीएसपी द्वारा खेदामारा में अवैध कब्जेधारिओ और भूमाफ़ियायो के विरुद्ध कार्यवाही कर तीन एकड बीएसपी भूमि को कब्जे मुक्त किया ।नगर सेवाये, भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा आगे भी अवैध कब्जेधारियों और भूमाफ़ियायो के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगा ।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *