SAIL Bhilai Steel Plant Recruitment 2022 Notification- Steel Authority of India Limited अधीनस्थ भिलाई स्टील प्लांट भर्ती के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी की गई है। यह भर्ती कुल 259 पदों पर की जाएगी SAIL Bhilai Steel Plant Recruitment 2022के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर 2022 रखी गई है। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसकी ऑफिशल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़े जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है।

तो आइए आज हम इस पोस्ट में SAIL Bhilai Steel Plant Recruitment 2022 से जुड़े संपूर्ण जानकारी जैसे Official Notification, Apply Dates, Educational Qualification, Age Limits, Application Fees, Salary, Selection Process, Important Dates, How to Apply, etc. जानकारी को विस्तार से जानेंगे। उम्मीदवार कृपया इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े ताकि आपको इस पद के लिए आवेदन करते समय किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।

SAIL Bhilai Steel Plant Recruitment 2022 Online Apply for Various 259 Posts

Steel Authority of India Limited
(SAIL Bhilai Steel Plant Recruitment 2022)
www.kosistudy.com
Recruitment Department Steel Authority of India Limited
Post Name SAIL Bhilai Steel Plant Recruitment 2022
Total No. of vacancies 259
Category  Jobs
Online Application begins 26 November 2022
Online Application ends 17 December 2022
Apply Mode Online
Official website Click Here

Steel Authority of India Limited अधीनस्थ भिलाई स्टील प्लांट भर्ती के लिए कुल 259 पदों पर की जाएगी जिसमें कंसलटेंट, मेडिकल ऑफिसर, मैनेजर, सर्वेयर, ब्लास्टर, फायरमैन, टेक्नीशियन, ऑपरेटर एवं अन्य पद शामिल है। SAIL Bhilai Steel Plant Recruitment 2022 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 26 नवंबर से लेकर 17 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है।

SAIL Bhilai Steel Plant Vacancy 2022 Vacancy Details

SAIL Bhilai Steel Plant Vacancy 2022 का आयोजन 259 खाली पदों को भरने के लिए किया गया है। इस भर्ती के सभी पदों की विस्तृत जानकारी नीचे दी गयी है: –

  • वरिष्ठ सलाहकार- 2 पद
  • सीनियर मेडिकल ऑफिसर- 8 पद
  • चिकित्सा अधिकारी- 6 पद
  • उप प्रबंधक- 2 पद
  • सहायक प्रबंधक- 22 पद
  • माइंस फायरमैन- 16 पद
  • सर्वेक्षक पोस्ट- 4 पद
  • ऑपरेटर-टेक्निशियन- 79 पद
  • माइनिंग मेट- 17 पद
  • ब्लास्टर- 17 पद
  • असिस्टेंट टेक्नीशियन- 78 पद
  • फायरमैन फाइनल इंजीनियरिंग ड्राइवर-8 पद

Bhilai Steel Plant Vacancy 2022 Education qualifications

  • Bhilai Steel Plant Vacancy 2022 भर्ती हेतु शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग पदों के अनुसार तय की गई है जिसकी जानकारी हमने नीचे तालिका में दी है।
  • शैक्षणिक योग्यता से जुड़े अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
Post Name Education Qualification
Senior Consultant DM/DNB/ M.ch
Consultant/ Sr, Medical Officer Post Graduation/ DNB with Experience
Medical Officer MBBS
Manager B.E/B.Tech in Mechanical Engineering/ Electrical/ Electronics/ Electronics & Instrumentation/ Mining Engineering/ Communication
Deputy Manager B.E/B.tech/ M.E/M.Tech in Mining Engineering/ M.Sc
Assistant Manager B.E/B.Tech in Mechanical Engineering/ Electrical/ Chemical/ Powers Plant/ Production/ Instrumentation
Mines Foreman 10th Pass/ Diploma
Surveyor
Operator Technician (Electrical Supervisor)
Mining Mate
Blaster
Operator- Technician (Boiler Operation)
Attendant Technician (Trainee) 10th pass/ ITI pass
Operator Technician (Trainee) 10th pass/ Diploma
Attendant Technician (Trainee) 10th Pass/ ITI pass
Fireman (Fire Engine Driver) 10th pass with Vailed driving license

SAIL Recruitment 2022 Age Limit

  • SAIL Recruitment 2022 भर्ती हेतु आयु सीमा अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है।
  • आयु सीमा की गणना 17 दिसंबर 2022 को आधार मानकर की जाएगी।
  • आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट दी गई है जिसमें अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट, अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम 3 वर्ष की तथा दिव्यांग अभ्यर्थियों को अधिकतम 10 वर्ष की छूट दी गई है।
  • आयु सीमा से जुड़े अधिक जानकारी के लिए आप इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

SAIL Bhilai Steel Plant Recruitment 2022 Application fee

  • Bhilai Steel Plant Recruitment 2022 भर्ती के लिए विभिन्न पदों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग निर्धारित की गई है जिसमें न्यूनतम 100 से लेकर अधिकतम 700 तक आवेदन शुल्क तय किया गया है जो इस प्रकार है: –
Post  Fees (Gen./OBC/EWS) Fees (SC/ST/PWS/ESM/Dept.)
E1 & Above Rs. 700/- Rs. 200/-
S3 Rs. 500/ Rs. 150/-
S1 Rs. 300/- Rs. 100/-

SAIL Bhilai Steel Plant Recruitment 2022 Selection Process

Bhilai Steel Plant Recruitment 2022 भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया में सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। उसके बाद Skill Test एवं साक्षात्कार किया जाएगा। फिर अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल टेस्ट भी कराए जाएंगे।

  • Written Exam
  • Interview
  • Documents Verification
  • Medical Test 

How to Apply for SAIL Bhilai Steel Plant Recruitment 2022

SAIL Bhilai Steel Plant Recruitment 2022 भर्ती हेतु पूरी प्रक्रिया नीचे हम बता रखे है आप इस Step को follow करके अपना आवेदन कर सकते हैं: –

  • आवेदक को सबसे पहले इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके बाद होम पेज पर जाकर “Carrier Option” पर जाकर अप्लाई लिंक पर क्लिक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने ईमेल और मोबाइल नंबर की सहायता से पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
  • उसके बाद लॉगइन करना है । लॉगइन करने का लिंक डायरेक्ट नीचे भी दिया हुआ रहेगा।
  • इसके बाद उम्मीदवार को आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को सही सही भरना है और साथ ही submit करने से पहले उसे एक बार अच्छे से चेक कर लेना है।
  • उसके बाद कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • शुल्क की जानकारी के लिए आप पोस्ट को ऊपर जाकर देख सकते हैं इसमें इसकी जानकारी दी गई है।
  • आवेदन करने के बाद आपको उसका प्रिंट आउट निकाल कर आपके पास सुरक्षित रख लेना है.

Important Dates

Online Apply Starts Date 26/11/2022
Online Apply Last Date 17/12/2022
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *