BSF Recruitment 2024 Sarkari Naukri: बीएसएफ यानी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में सरकारी नौकरी का शानदार मौका है. बीएसएफ ने कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार कुल 2140 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इनमें 1723 पद पद पुरुषों के लिए एवं 417 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. फिलहाल भर्ती के लिए आवेदन संबंधी जानकारी नहीं दी गई है. जल्द ही भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर रिलीज किया जाएगा.
नोटिफिकेशन पर ही योग्यता, चयन सैलरी समेत सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी. हांलाकि पिछली बीएसएफ कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) भर्तियों के अनुसार पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवारों को आवेदन करने का मौका दिया जा सकता है. साथ ही उम्मीदवारों के पास 2 साल का आईटीआई सर्टिफिकेट कोर्स अथवा एक साल का आईटीआई सर्टिफिकेट और संबंधित ट्रेड में कम से कम एक साल का वर्क एक्सपीरिएंस होना चाहिए. इसके अलावा एज लिमिट 18 से 25 वर्ष रह सकती है.
चयन प्रक्रिया
बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन, ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा एवं मेडिकल परीक्षण के माध्यम से चयन किया जाता है. चयनित उम्मीदवारों को लेवल 3 के तहत 21,700 रूपए से लेक 69100 रूपए प्रतिमाह का वेतनमान दिया जाएगा.