BSF Bharti 2025 : बीएसएफ में नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है. फोर्स में हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक) के पदों पर भर्ती हो रही है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर है. नोटिफिकेशन के अनुसार, हेड कांस्टेबल के पदों पर कुल 1121 वैकेंसी है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन बीएसएफ की वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर करना है.
नोटिफिकेशन के अनुसार, 910 वैकेंसी हेड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर और 211 वैकेंसी रेडियो मैकेनिकल की है. इस तरह कुल 1121 पदों पर वैकेंसी है.
बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्र सीमा 18 से 25 साल है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
हेड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर पद के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषयों के साथ कम से कम 60 फीसदी अंकों से 12वीं पास होना चाहिए. जबकि रेडियो मैकेनिक पद के लिए 10वीं पास होने के साथ आईटीआई भी किया होना चाहिए. आईटीआई उस ट्रेड में किया होना चाहिए जो रेडियो और इलेक्ट्रॉनिक रखरखाव में व्यवहारिक कार्य के लिए तैयार करे.
कितनी मिलेगी सैलरी
हेड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक को हर महीने 25500 रुपये से 81100 रुपये वेतनमान के अनुसार वेतन मिलेगा.
चयन प्रक्रिया
हेड कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में पीएसटी और पीईटी होगी. इसके अलावा लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट भी होगा. इस भर्ती में फिकल टेस्ट सबसे पहले होगा. इसके लिए ई एडमिट कार्ड टेस्ट से तीन दिन पहले जारी होंगे. दूसरा फेज कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का होगा. जबकि तीसरे फेज में डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन, मेडिकल टेस्ट और पैराग्राफ रीडिंग टेस्ट होगा.