
गंज सब्जी मंडी के पास बेच रहे थे मादक पदार्थ, मोहन नगर पुलिस की सटीक कार्रवाई
दुर्ग, छत्तीसगढ़। दुर्ग जिले में नशे के खिलाफ चल रही पुलिस कार्रवाई को एक और सफलता हाथ लगी है। मोहन नगर थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर बेचने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 50 पुड़िया ब्राउन शुगर (कुल वजन 24 ग्राम) बरामद की गई है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
मुखबिर की सूचना से हुआ खुलासा
पुलिस को सूचना मिली थी कि गंज सब्जी मंडी, मोहन नगर के पास दो युवक संदिग्ध अवस्था में मादक पदार्थ बेच रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर दोनों युवकों को धर दबोचा।

तलाशी में निकला ब्राउन शुगर, तुरंत गिरफ्तारी
पकड़े गए दोनों युवकों से पूछताछ में उन्होंने अपना नाम बताया:
-
देवेंद्र विश्वकर्मा उर्फ मोंटू, पिता राजेश विश्वकर्मा, उम्र 31 वर्ष
-
करन रंगारी, पिता महेंद्र रंगारी, उम्र 23 वर्ष
दोनों आरोपियों की तलाशी में 50 पुड़िया ब्राउन शुगर (कुल वजन 24 ग्राम) बरामद की गई। यह मादक पदार्थ उच्च श्रेणी का नशा माना जाता है, जो युवाओं को बर्बाद कर रहा है।
थाना मोहन नगर में दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इन तस्करों का संबंध किसी बड़े नशा तस्करी गिरोह से तो नहीं है।
नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति
दुर्ग पुलिस लगातार नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान चला रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर जिले में नशा मुक्त समाज की दिशा में लगातार कार्रवाई हो रही है।
