रायपुर। रायपुर लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद और शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल , जनता से मिले अपार स्नेह और आशीर्वाद के लिए कृतज्ञता प्रकट किया। आज उनकी ऐतिहासिक जीत के लिए विजय आभार रैली आयोजित की जाएगी। यह रैली आरंग, नयापारा, और अभनपुर में विभिन्न समय पर होगी और ग्राम केंद्री में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होगी।

आरंग से दोपहर 4 बजे तिगड़ड़ा चौक लक्ष्मी विहार कालोनी से प्रारंभ होकर सुमन कालोनी, राम फ्यूल्स, कर्मा माता भवन, सतनाम भवन, रविदास नगर, इंदिरा चौक, ओम ट्रेडर्स, बाबा हरदेव लाला चौक, बस स्टैंड, नेताजी चौक तक, विधायक कार्यालय के सामने सभा एवं समापन। नयापारा में शाम शाम 6 बजे से चंपारण चौक में स्वागत, नयापारा बस स्टैंड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक, गंज रोड, नेहरू घाट, सदर रोड, दीनदयाल उपाध्याय चौक में समापन किया गया है।

अभनपुर में शाम 7 बजे कठिया रोड में स्वागत, बस स्टैंड अभनपुर धमतरी रोड, अभनपुर थाना होकर अभनपुर बस्ती में स्वागत किया जिसके बाद बृजमोहन अग्रवाल ने जनता को संबोधित किया है। ग्राम केंद्री में 8 बजे ग्राम केंद्री में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और फिर रैली में प्रमुख रूप से बृजमोहन अग्रवाल के साथ विधायक, पूर्व विधायकगण, प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *