ब्रेकिंग: देवघर में दर्दनाक सड़क हादसा, कांवड़ियों से भरी बस ट्रक से टकराई – 18 की मौत, कई घायल...

देवघर (झारखंड)। सावन के पावन महीने में जारी कांवड़ यात्रा के दौरान झारखंड के देवघर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। बाबा नगरी से बासुकीनाथ जा रही कांवड़ियों से भरी बस की एक एलपीजी सिलेंडर लदे ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई, जिससे अब तक 18 कांवड़ियों की मौत और कई के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है।

मोहनपुर थाना क्षेत्र में हुआ हादसा

घटना सुबह 5 से 6 बजे के बीच की है। हादसा उस वक्त हुआ जब बस जमुनिया के पास एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर ही चीख-पुकार मच गई।

मृतकों में बस चालक भी शामिल

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस चालक सुभाष तुरी, निवासी मोहनपुर की भी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घायल यात्रियों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाने में मदद की।

IG और सांसद ने दी अलग-अलग जानकारी

दुमका जोन के आईजी के अनुसार हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि सांसद निशिकांत दुबे ने 18 कांवड़ियों के मौत की बात कही है।
घायलों को तत्काल देवघर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

श्रद्धालुओं के बीच मातम का माहौल

यह हादसा सावन की आस्था से जुड़े यात्रियों के लिए गहरा सदमा बन गया है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *