ब्रेकिंग न्यूज: जंगल में मिली पूर्व विधायक के भाई की सड़ी-गली लाश, हत्या की आशंका से सनसनी...

रायगढ़ में दिल दहला देने वाली वारदात, कांग्रेस नेता के भाई की दर्दनाक मौत

रायगढ़, छत्तीसगढ़। जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। कांग्रेस के पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के छोटे भाई जयपाल सिंह सिदार (43 वर्ष) की सड़ी-गली अवस्था में लाश जंगल में बरामद की गई है। शव इस कदर सड़ चुका था कि उसका चेहरा पूरी तरह कंकाल में तब्दील हो चुका था।

सिसरिंगा मंदिर के पास जंगल में मिला शव, इलाके में मचा हड़कंप

घटना सिसरिंगा मंदिर के पास स्थित जंगल की है, जहां शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस को सूचना मिलने पर थाना लैलूंगा की टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे। शुरुआती जांच में शव लगभग 5 से 6 दिन पुराना बताया जा रहा है।

परिजनों ने की शिनाख्त, 7 जुलाई से थे लापता

शव की पहचान जयपाल सिंह सिदार के रूप में की गई, जो कि ग्राम कटकलिया के निवासी थे और पाखर गांव के ग्राम सचिव के पद पर कार्यरत थे। 7 जुलाई को वे अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने के बाद स्विफ्ट डिजायर कार से निकले थे, लेकिन उसके बाद से लापता थे।

लापता होने के बाद चल रही थी तलाश, मिला था मोबाइल का लोकेशन

जयपाल सिंह के लापता होने की शिकायत 8 जुलाई को दर्ज कराई गई थी। पुलिस और परिजन लगातार तलाश कर रहे थे। जयपाल का मोबाइल जशपुर की लोकेशन दिखा रहा था। कुछ दिन पहले गेरवानी-लाखा मार्ग के पास उनकी कार भी मिली थी, लेकिन व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिला था।

हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

अब जंगल से शव मिलने के बाद पूरे मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *