बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: ‘भूल चूक माफ’ की बल्ले-बल्ले, ‘रेड 2’ और ‘MI8’ ने भी दिखाया दम...

संडे कलेक्शन में कौन सी फिल्म रही सबसे आगे?

बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों फिल्मों की भिड़ंत जोरों पर है। राजकुमार राव-वामिका गब्बी की ‘भूल चूक माफ’, अजय देवगन की ‘रेड 2’ और टॉम क्रूज की ‘मिशन इंपॉसिबल 8 (MI8)’ दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींच रही हैं। आइए जानें रविवार को किस फिल्म ने कितनी कमाई की?

‘भूल चूक माफ’ का तीसरे दिन दमदार प्रदर्शन

राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर सोशल ड्रामा फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं।

  • तीसरे दिन का कलेक्शन: ₹11.51 करोड़

  • अब तक कुल कमाई: ₹28.01 करोड़

फिल्म ने वीकेंड पर जबरदस्त रिस्पॉन्स हासिल किया और युवा दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

‘रेड 2’ का 25वें दिन भी मजबूत पकड़

अजय देवगन की थ्रिलर फिल्म ‘रेड 2’ को रिलीज हुए 25 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब भी इसका कलेक्शन थमा नहीं है।

  • 25वें दिन की कमाई: ₹2.26 करोड़

  • अब तक की कुल कमाई: ₹161.96 करोड़

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लॉन्ग रनर साबित हो रही है और दर्शकों को पसंद आ रही है।

टॉम क्रूज की MI8 ने 9वें दिन किया ₹7 करोड़ का धमाका

हॉलीवुड एक्शन फिल्म ‘मिशन इंपॉसिबल 8’ (MI8) का जादू भारत में भी बरकरार है।

  • 9वें दिन की कमाई: ₹7.00 करोड़

  • अब तक की कुल कमाई: ₹72.30 करोड़

MI8 को खासतौर पर मल्टीप्लेक्स ऑडियंस से शानदार रिस्पॉन्स मिला है।

कुल कमाई में कौन आगे?

🎥 फिल्म 📅 कुल दिन 💰 कुल कलेक्शन
भूल चूक माफ 3 दिन ₹28.01 करोड़
रेड 2 25 दिन ₹161.96 करोड़
मिशन इंपॉसिबल 8 9 दिन ₹72.30 करोड़

तीनों ही फिल्में अपने-अपने दर्शक वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि इनकी फाइनल कलेक्शन कहां तक पहुंचती है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *