
मुंबई। बॉलीवुड के लोकप्रिय सिंगर यासिर देसाई कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बांद्रा पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। वायरल वीडियो में यासिर बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर खड़े होकर वीडियो शूट करते नजर आ रहे हैं, जो कि सुरक्षा मानकों का उल्लंघन माना गया है।
क्या है पूरा मामला?
हाल ही में यासिर देसाई का एक इंस्टाग्राम रील जैसा वीडियो सामने आया, जिसमें वे बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर खड़े होकर शूट कर रहे हैं। वीडियो में तेज हवाएं चल रही हैं और सिंगर का व्यवहार जोखिमपूर्ण दिखाई दे रहा है। इसे लेकर लोगों में चिंता जताई जा रही है क्योंकि मशहूर हस्तियां समाज पर प्रभाव डालती हैं।

किन धाराओं में दर्ज हुआ केस?
बांद्रा पुलिस ने यासिर देसाई के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 285, 281 और 125 के तहत मामला दर्ज किया है।
-
धारा 285: लापरवाही से जीवन या संपत्ति को खतरे में डालना
-
धारा 281: सार्वजनिक मार्ग पर खतरनाक ढंग से वाहन खड़ा करना या गतिविधि करना
-
धारा 125: सार्वजनिक व्यवस्था में बाधा पहुंचाना
जांच जारी है, और पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि क्या इस शूट के लिए कोई अधिकृत अनुमति ली गई थी या नहीं।
यासिर देसाई के हिट गाने
यासिर देसाई ने बॉलीवुड को कई लोकप्रिय गाने दिए हैं, जैसे:
🎵 मखना (Drive)
🎵 दिल को करार आया (Sukoon)
🎵 जोगी और पल्लो लटके (Shaadi Mein Zaroor Aana)
🎵 नैनो ने बांधी (Gold)
उन्होंने 2016 में फिल्म बेईमान लव से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
