बॉलीवुड अभिनेता दीपक तिजोरी से 2.5 लाख की ठगी, फिल्म फंडिंग के नाम पर धोखाधड़ी, FIR दर्ज...

मुंबई/ बॉलीवुड अभिनेता, निर्देशक और फिल्म निर्माता दीपक तिजोरी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। उनकी आगामी हिंदी फिल्म ‘टॉम डिक एंड मैरी’ के लिए फंडिंग दिलाने के नाम पर उनसे 2.5 लाख रुपये की ठगी किए जाने का आरोप है। इस मामले में मुंबई के बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में दो महिलाओं समेत तीन आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

फिल्म फंडिंग के नाम पर रची गई साजिश

पुलिस के अनुसार, 63 वर्षीय दीपक तिजोरी गोरेगांव पश्चिम स्थित गार्डन एस्टेट के निवासी हैं और वर्ष 1990 से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। दिसंबर 2024 में उन्होंने अपनी फिल्म का स्क्रीनप्ले पूरा किया था, जिसके निर्माण के लिए करीब 25 करोड़ रुपये के निवेश की आवश्यकता थी।

टी-सीरीज़ और जी नेटवर्क से जुड़े होने का किया दावा

शिकायत में बताया गया है कि फरवरी 2025 के पहले सप्ताह में कविता शिबाग कपूर नाम की एक महिला दीपक तिजोरी के घर पहुंची। उसने खुद को टी-सीरीज़ से जुड़ा हुआ बताते हुए जी नेटवर्क और मीडिया इंडस्ट्री में मजबूत संपर्क होने का दावा किया।
इसके बाद उसने तिजोरी की मुलाकात अपनी सहयोगी फौजिया आरसी से कराई।

LOI दिलाने के नाम पर मांगे गए पैसे

आरोप है कि दोनों महिलाओं ने कहा कि वे जी नेटवर्क से लेटर ऑफ इंटरेस्ट (LOI) दिलवा सकती हैं, जिससे निवेशकों से बातचीत आसान हो जाएगी।
उन्होंने एक सप्ताह में LOI देने का भरोसा दिलाया और पहली किस्त के रूप में 2.5 लाख रुपये की मांग की।

MoU साइन होने के बाद भी नहीं मिला LOI

दीपक तिजोरी ने उनकी बातों पर भरोसा करते हुए

  • 21 फरवरी 2025 को MoU पर हस्ताक्षर किए

  • 22 फरवरी 2025 को 2.5 लाख रुपये फौजिया आरसी के खाते में ट्रांसफर किए

लेकिन इसके बाद न तो जी नेटवर्क से कोई LOI मिला और न ही रकम वापस की गई।

फर्जी प्रतिनिधि से कराई गई बात

शिकायत में यह भी उल्लेख है कि तिजोरी को ‘जोशी’ नामक व्यक्ति से फोन पर बात करवाई गई, जिसे जी नेटवर्क का प्रतिनिधि बताया गया था।
बाद में जब जी नेटवर्क के वरिष्ठ अधिकारियों से जांच कराई गई, तो पता चला कि इस नाम का कोई व्यक्ति नेटवर्क में कार्यरत नहीं है

पुलिस ने दर्ज की FIR, आरोपियों की तलाश जारी

खुद के साथ हुई ठगी का एहसास होने पर दीपक तिजोरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
13 जनवरी 2026 को बांगुर नगर पुलिस ने

  • कविता शिबाग कपूर

  • फौजिया आरसी

  • एक अज्ञात व्यक्ति

के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश और मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *