भिलाई [न्यूज़ टी 20] BOB Recruitment 2022: बैंक ऑफ बड़ौदा ने डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट-डेटा साइंटिस्ट, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट- डेटा साइंटिस्ट, डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट- डेटा इंजीनियर और असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट-
डेटा इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक साइट bankofbaroda.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जुलाई 2022 तक है। आवेदन प्रक्रिया 17 जून 2022 से शुरू हो चुकी है।
महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन शुरू होने की तारीख- 17 जून 2022
आवेदन की अंतिम तिथि- 7 जुलाई 2022
वैकेंसी डिटेल-
डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट-डेटा साइंटिस्ट- 2 पद
असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट- डेटा साइंटिस्ट- 6 पद
डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट- डेटा इंजीनियर- 2 पद
असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट- डेटा इंजीनियर- 4 पद
BOB Recruitment 2022 आधिकारिक नोटिफिकेशन
आयु सीमा-
डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट-डाटा साइंटिस्ट- 28-35 साल
असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट- डाटा साइंटिस्ट- 25-32 साल
डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट- डेटा इंजीनियर- 28-35 साल
असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट- डेटा इंजीनियर- 4 पद25-32 साल
शैक्षणिक योग्यता-
डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट-डेटा साइंटिस्ट और असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट- डेटा साइंटिस्ट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर साइंस / आईटी / डेटा
साइंस / मशीन लर्निंग में बी.टेक / बीई / एम टेक / एमई और एआई (बीटेक / बीई में न्यूनतम 60% अंक अनिवार्य) डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होना अनिवार्य है।
डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट- डेटा इंजीनियर और असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट- डेटा इंजीनियर पदों के लिए एआईसीटीई/यूजीसी से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस/इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है।
जॉब लोकेशन-
यह सभी भर्तियां मुंबई ऑफिस के लिए हैं। बैंक की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार की जॉब लोकेशन में आवश्यकतानुसार बदलाव किया जा सकता है।
आपको बता दें कि पांच साल के कॉन्ट्रैक्ट पर उम्मीदवारों को भर्ती किया जाएगा। इसके बाद उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर इसे आगे बढ़ाया जा सकता है।