
दुर्ग, छत्तीसगढ़। जिले के जामुल थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां हेमकुमारी साहू नामक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने मंगेतर टोकेश साहू का अपहरण करवा दिया। हालांकि, मंगेतर ने चालाकी दिखाते हुए अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भागकर अपनी जान बचा ली।
बोगदा पुलिया के पास मंगेतर का किया गया अपहरण
घटना 18 अप्रैल की रात की है, जब टोकेश साहू अपने दोस्त भूपेंद्र यादव के साथ बाइक से भिलाई से जामुल की ओर जा रहा था। बोगदा पुलिया के पास एक कार में सवार 3-4 युवकों ने उनकी बाइक को रोका, टोकेश के साथ मारपीट कर उसे जबरन कार में डालकर बेमेतरा की ओर लेकर चले गए। लेकिन बेमेतरा पहुंचते ही टोकेश मौका देख फरार हो गया।

पुलिस ने तीन को नागपुर से दबोचा, युवती भी शामिल
टोकेश की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन की मदद से जांच शुरू की। जल्द ही मुख्य आरोपी दुर्गेश साहू को नागपुर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सामने आया कि दुर्गेश, हेमकुमारी का प्रेमी है और वह हेमकुमारी की शादी टोकेश से तय होने से नाराज़ था।
हेमा ने अपने मंगेतर की फोटो और जानकारी दुर्गेश को भेज दी थी। इसके बाद दुर्गेश, अमित वर्मा उर्फ राजा और बंटी के साथ मिलकर अपहरण की योजना बनाकर नागपुर से जामुल पहुंचे।
चौथा आरोपी अभी भी फरार, जांच जारी
पुलिस ने हेमा, दुर्गेश और अमित वर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। चौथा आरोपी बंटी अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। यह मामला प्रेम संबंधों में उलझे अपराध की खौफनाक मिसाल बन गया है।
