भिलाई नगर: भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं रायपुर प्रभारी मनीष पाण्डेय ने छठ महापर्व के पावन अवसर पर आज भिलाई के विभिन्न छठ तालाबों का दौरा किया। उन्होंने सेक्टर-2 छठ तालाब, छावनी स्थित शीतला शहीद चुम्मन यादव सरोवर, लक्ष्मण नगर, बैकुंठधाम और बापू नगर तालाब का भ्रमण किया। इस दौरान पाण्डेय ने श्रद्धालुओं से मिलकर उन्हें छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं और वरिष्ठजनों से आशीर्वाद प्राप्त किया।

प्राकृतिक संरक्षण का संदेश देता है छठ पर्व:

मनीष पाण्डेय ने कहा कि छठ पूजा आस्था, व्रत और भक्ति का पवित्र पर्व है, जो हमें पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने बताया कि छठ पूजा में सूर्य की आराधना के साथ नदियों और तालाबों जैसे प्रकृति के अनमोल उपहारों की पूजा की जाती है। इस कठिन उपवास से मन और आत्मा की शुद्धि होती है और यह पर्व हमें प्रकृति से जुड़े रहने का महत्व समझाता है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *