विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बजते ही सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. हिमाचल प्रदेश में उम्‍मीदवारों की सूची जारी होने के बाद अब चुनाव प्रचार की गहमा-गहमी चल रही है. इस बीच, बीजेपी खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है. सत्‍तारूढ़ भाजपा ने विधानसभा की सभी 68 सीटों के लिए चुनाव प्रचार की योजना बना ली है. सूत्रों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका काफी अहम होगी.

वह चुनाव प्रचार अभियान के आकर्षण के केंद्र में होंगे. उनके अलावा भाजपा के कई दिग्‍गज और लोकप्रिय नेता भी हिमाचल में चुनाव प्रचार करने पहुंचेंगे. उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी प्रदेश में भाजपा के पक्ष में वोट मांगेंगे.सूत्रों ने बताया कि भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए योजना तैयार कर ली है. प्रदेश की सभी 68 सीटों के लिए खास प्‍लान तैयार किया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल में 4 रैलियां करेंगे. संभावना है कि पीएम मोदी 5 नवंबर 2022 को ताबड़तोड़ 2 रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी पहली रैली शिमला लोकसभा सीटी के तहत आने वाले सोलन जिले में करेंगे. वह उसी दिन दूसरी रैली को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की दूसरी रैली मंडी लोकसभा सीट के तहत आने वाले सुंदर नगर में होगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 के बाद 9 नवंबर 2022 को दोबारा से हिमाचल प्रदेश के दौरे पर जाएंगे. पीएम मोदी उस दिन भी 2 रैलियों को संबोधित करेंगे. वह 9 नवंबर को पहली रैली हमीरपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले चांबी में करेंगे. इसके बाद कांगड़ा लोकसभा सीट के तहत आने वाले शाहपुर में उसी दिन दूसरी रैली को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 5 और 9 नवंबर को होने वाली रैलियां काफी महत्‍वपूर्ण हैं. दो चरणों में चुनावी रैलियों को संबोधित कर पीएम मोदी विधानसभा की सभी 68 सीटों तक राज्‍य सरकार के काम और पार्टी के एजेंडे को पहुंचाएंगे.

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्‍यनाथ भी हिमाचल प्रदेश में भाजपा के लिए वोट मांगेंगे. योगी आदित्यनाथ 9 नवंबर को ठियोग में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में रैली करेंगे. भाजपा ने इसको लेकर ठियोग के पोटैटो ग्राउंड की बुकिंग करवाई है. चुनावों में योगी आदित्‍यनाथ की काफी डिमांड रहती है, ऐसे में उनके लिए विशेष योजना बनाई जाती है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *