रायपुर|News T20: छत्तीसगढ़ में सरकार बनने से पूर्व जो वादा किया था, उसे अब पूरा किया जा रहा है। किसानों का इक्कीस क्विंटल धान खरीदा जा रहा है। 18लाख पात्र गरीब परिवारों का आवास बनाया जाएगा।
आपको बता दें की ग्राम दगौरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के मुख्य अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक धरम लाल कौशिक ने इन मांगों को पूरा करने की बात जाहिर की है।
धरम लाल कौशिक ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया। अतिथियों का स्वागत सरपंच गीता कौशिक एवं पंचों ने पुष्पहार के साथ किया। इस दौरान सरकार के विभिन्न् विभागों के स्टाल लगाए गए थे। अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की जानकारी दिए। इस दौरान सोमेश तिवारी, वृजभूषण वर्मा, अशोक कौशिक, मोहन, सतीश शर्मा, कोमल ठाकुर, नरेंद्र सन्नाट, नंदकुमार, श्यामसुंदर, बिंद्रा यादव, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र जोगी, दुवसिया बाई पंच, होरीलाल साहू, हेमंत कौशिक, संतोष यादव सहित विभिन्न विभाग के प्रमुखों में तहसीलदार एलपी किरण, नायब तहसीलदार कृष्णमूर्ति दीवान,जनपद के सीईओ संदीप साह पोयम, मनीशंकर कौशिक, किरण ध्रुव, बीएओ डा़ शुभ्रा ग्रेवाल,बीपीएम गढ़ेवाल, पटवारी सूरज प्रधान, सचिव महेत्तर लाल कौशिक, ग्राम सेवक आशीष यादव, संस्था प्रबंधक मनोज दिवाकर, पशु चिकित्सा विभाग से ध्रुव, देवी चंद्राकर, प्राचार्य नीलकंठ टेकाम, नियाजी खान, डा़ मंजूलता वर्मा, प्रफुल सिंह,थाना प्रभारी बिल्हा किशोर केंवट, एसआई सहित महिला बाल विकास,पंचायत विभाग, कृषि, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मत्स्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी हितग्राही ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मंच संचालन केशव वर्मा ने किया।
धरम लाल कौशिक ने कहा की मोदी सरकार की लोक कल्याणकारी योजना आयुष्मान भारत योजना, आवास योजना, उज्ज्वला गैस योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना इत्यादि सभी योजनाओं का फायदा ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को मिले यही सरकार की मंशा है।