बता दें कि भाजपा ने 8 जुलाई को ही घोषणा पत्र समिति का ऐलान कर दिया था। दुर्ग सांसद विजय बघेल को समिति का संयोजक बनाया गया है। इस समिति में बघेल सहित 31 नेता शामिल हैं। समिति के सदस्य लगातार प्रदेशभर का दौरा कर लोगों से सुझाव ले रहे हैं। समिति के सह- संयोजक अमर अग्रवाल के अनुसार अब तक करीब 50 हजार से ज्यादा सुझाव मिल चुके हैं। लिखित में मिले इन सुझावों का खुलासा अभी नहीं किया गया है।
इधर, भाजपा को घोषणा पत्र के लिए ऑनलाइन भी सुझाव मिल रहे हैं। इसमें सरकार में काम कर रहे विभिन्न वर्ग के कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने, भर्ती परीक्षा की सीबीआई जांच करने की घोषणा को शामिल करने का सुझाव दिया गया है। पार्टी को घोषणा पत्र के लिए मिल रहे सुझावाओं में गौ माता के संरक्षण, छत्तीसगढ़ के सभी तीर्थ स्थल, पर्यटन स्थल, छोटे बड़े स्थलों को प्रमुखता से सौंदर्यीकरण की घोषणा को शामिल करने का आग्रह किया गया है। वहीं, किसानों की आय में वृद्धि करें, सभी सरकारी भूमि पर पौधारोपण कर भूमि सुरक्षित करने की योजना और सभी गांवों में एक खेल मैदान व धर्मांतरण बंद करने की घोषणा करने का सुझाव दिया गया है।