मोहला-मानपुर। छत्तीसगढ़ के मोहला मानपुर जिले में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को बीजेपी नेता बिरजूराम तारम के घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया गया है। मामला अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के सरखेड़ा गांव का मामला है। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता बिरजूराम के घर हथियारों से लैस कुछ अज्ञात लोग पहुंचे थे। इस वारदात में नक्सलियों का हाथ होने की भी आशंका जताई रही है। हालांकि इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है।
7 नवंबर को वोटिंग
छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लगी हुई है। प्रदेश में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा इसमें मोहला-मानपुर सीट भी शामिल है। वारदात वाले दिन ही यहां नामांकन का भी आखिरी दिन था। प्रदेश में पहले चरण में 20 सीटों पर वोटिंग होनी है।
चार गोलियां लगी
बताया जा रहा है कि सरखेड़ी धुर नक्सल इलाका है। भाजपा नेता को चार गोलियां लगी हैं, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
2009 में बीजेपी प्रत्याशी की हुई थी हत्या
बता दें कि 2009 में विधानसभा चुनाव के पहले भी नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया था। बीजेपी प्रत्याशी रहे दरबार सिंह की भी हत्या कर दी थी।