रायपुर। चुनावी तैयारी में जुटी बीजेपी ने संगठन को मजबूत करना भी शुरू कर दिया है। भाजपा ने आज चार नये जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की है। बालोद जिला के लिए पवन साहू को जिलाध्यक्ष बनाया गया है, वहीं धमतरी जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस, रायपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्याम नारंग और भिलाई जिलाध्यक्ष महेश वर्मा बनाये गये हैं।

आपको बता दें कि भाजपा पूरी तरह से लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस चुकी है। कल ही भाजपा ने केंद्रीय कार्यालयों का उदघाटन किया था। वहीं फरवरी तक लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के नामों के ऐलान की संभावना है। लिहाजा, जहां-जहां जिलों में नेतृत्व कमजोर नजर आ रहा है, पार्टी स्तर पर अब उसे मजबूत करने की दिशा में भाजपा काम कर रही है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *