भिलाई/दुर्ग- छत्तीसगढ़ अंचल के चर्चित ट्रांसपोर्टर, समाजसेवी और यूथ आइकन इन्द्रजीत सिंह उर्फ छोटू भैया के जन्मदिन की भव्य तैयारियाँ जोरों पर हैं। युवाओं से लेकर समाज प्रमुखों तक, हर वर्ग के लोग जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।

भिलाई से वैशाली नगर तक सजे चौक-चौराहे

इन्द्रजीत सिंह के सम्मान में ट्विन सिटी (भिलाई-दुर्ग) के मुख्य चौक-चौराहों, नेशनल हाईवे और विधानसभा क्षेत्रों में बड़े-बड़े पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए गए हैं। सोशल मीडिया पर भी #छोटू_भैया_बर्थडे हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। हर तरफ इन्द्रजीत सिंह के सामाजिक कार्यों की चर्चा है।

समाजसेवा और ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री में अग्रणी नाम

भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (BTTTA) और यूथ सिख सेवा समिति के अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह लगातार समाज के जरूरतमंदों के लिए कार्य कर रहे हैं। वे न केवल बेटियों की शादियों में आर्थिक सहयोग देते हैं, बल्कि अंतिम संस्कार से लेकर छात्रवृत्ति तक, हर मोर्चे पर सेवा में लगे हैं।

स्व. बीरा सिंह की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं छोटू भैया

इन्द्रजीत सिंह, स्व. बीरा सिंह के सुपुत्र हैं, जिन्होंने गुरुनानक स्कूल सेक्टर-6 से शिक्षा प्राप्त की। वे SBS हॉस्टल के माध्यम से मरीजों को सस्ती चिकित्सा सुविधा दे रहे हैं। समाज में दानवीर के रूप में उनकी पहचान है – कोई भी ज़रूरतमंद उनके पास से खाली हाथ नहीं लौटता।

खिलाड़ियों और ट्रक चालकों की भी करते हैं चिंता

स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट कर्मचारियों के लिए हेल्थ चेकअप, बच्चों की शादियों में आर्थिक मदद और मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराना भी उनकी प्राथमिकता में है। उनके द्वारा शुरू किए गए इन प्रयासों से हजारों लोग लाभान्वित हो चुके हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *