बेमेतरा / जिले के बिरनपुर गांव में 10 अप्रैल को पिता और पुत्र की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पर इनाम घोषित किया है। आरोपियों का पता बताने वाले को 40 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। दुर्ग रेंज आईजी डॉ आनंद छाबड़ा 30 हजार और बेमेतरा एसपी ने 10 हजार रुपये का इनाम रखा है। आरोपियों का पता बताने के लिए पुलिस ने नंबर जारी किया है। जानकारी देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में शक्तिघाट इलाके में 10 अप्रैल को रहीम मोहम्मद और ईदुल मोहम्मद की लाश मिली थी। अब पिता पुत्र की हत्या करने वालों का पता बताने पर 40 हजार रुपए का इनाम मिलेगा। जिसमें 30 हजार की राशि दुर्ग रेंज के IG डॉ आनंद छाबड़ा देंगे। जबकि 10 हजार रुपए का इनाम बेमेतरा पुलिस अधीक्षक देंगे। मामला साजा थाना क्षेत्र का है।
बेमेतरा एसपी ने जो पत्र जारी किया है, उसमें लिखा है- ‘सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि जिला बेमेतरा के ग्राम बिरनपुर शक्तिघाट क्षेत्र में मृतक रहीम मोहम्मद और ईदुल मोहम्मद निवासी बिरनपुर शक्तिघाट की अज्ञात आरोपी ने हत्या कर दी थी। इसको लेकर साजा थाने में अपराध क्रमांक 92/2023, धारा 302 का केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
इनाम की घोषणा के साथ ही एसपी, ASP, पुलिस नियंत्रण कक्ष और साजा थाना प्रभारी के नंबर भी दिए गए हैं, ताकि कोई भी उस पर संपर्क करके आरोपियों के बारे में जानकारी दे सके। जो भी व्यक्ति जानकारी देगा, उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
पुलिस अधीक्षक बेमेतरा आई कल्याण एलिसेला ने की 10 हजार रुपए नगद इनाम की घोषणा ।
- पुलिस अधीक्षक बेमेतरा 9479190088
- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बेमेतरा – 9479191400
3 पुलिस नियंत्रण कक्ष जिला बेमेतरा – 9479192013
- थाना प्रभारी थाना साजा – 9479192041
जिला प्रशासन ने बिरनपुर हिंसा में मारे गए भुनेश्वर साहू के परिजनों से मुलाकात की
8 अप्रैल शनिवार को दो समुदायों के बीच हुए विवाद के चलते भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद से गांव में बहुत अधिक तनाव है, जिसके चलते भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। मृतक के परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर पीएस एल्मा के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम ने उनके घर जाकर परिजनों से की।
गुरुवार को अधिकारी पीड़ित परिवार से मिले और दशगात्र की तैयारी को लेकर उनसे चर्चा की। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई समस्या आती है, तो वह तत्काल जिला प्रशासन के सामने अपनी बातों को रखें। कलेक्टर ने यह भी कहा कि शांति व्यवस्था बनाने के लिए यहां पर पुलिस चौकी की – व्यवस्था की जाएगी और दोनों समुदाय से लगातार वे अनुरोध कर रहे हैं कि शांति बनाए रखें। इसके अलावा CM भूपेश बघेल ने भी हिंसा में मारे गए युवक के परिजनों के लिए 10 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया था, साथ ही पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की गई है।