By Poornima
भिलाई
र्बिलासपुर_जिले के लाल खदान स्टेशन के पास मंगलवार शाम एक दर्दनाक रेल दुर्घटना हुई, जिसमें कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसा शाम करीब 4 बजे गतौरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच हुआ।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कई कोच एक-दूसरे पर चढ़ गए, जिससे कई यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जनभर से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग, आरपीएफ और रेल प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
यह रेस्क्यू ऑपरेशन कल शाम से आज सुबह तक चला जिसमे लोको पायलट साहित 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
घायलों को बिलासपुर सिविल अस्पताल और अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।
दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह अत्यंत दर्दनाक और हृदयविदारक घटना है।
उन्होंने बताया कि रेस्क्यू टीम लगातार राहत कार्य में जुटी है और घायलों को हर संभव मदद प्रदान की जा रही है।
रेलवे प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए और घायलों को 5 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है।
सांसद ने यह भी कहा कि दुर्घटना की जांच अवश्य होनी चाहिए, और यदि किसी की लापरवाही पाई जाती है तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
दुर्ग रेलवे स्टेशन में यात्रियों और परिजनों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क स्थापित की गई है।