
बिलासपुर। जिले के मस्तूरी क्षेत्र से एक ऐसा सनसनीखेज वीडियो सामने आया है, जिसमें एक नशेड़ी शिक्षक शिक्षकों और बच्चों के सामने अपनी शर्ट उतारकर कुर्सी पर बैठा नजर आ रहा है।
टीचर का नशे में स्कूल आना और अभद्रता
मामला मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम सोन के प्राइमरी स्कूल का है। शिक्षक विश्वकर्मा प्रसाद कश्यप, जो शिक्षक के पद पर तैनात हैं, 14 अक्टूबर को शराब के नशे में स्कूल पहुंचे।

वीडियो में दिखाया गया कि टीचर ने पहले अन्य शिक्षकों से अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज की। इसके बाद उन्होंने महिला शिक्षकों और बच्चों के सामने अपनी शर्ट उतारकर कुर्सी पर बैठना शुरू किया।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
स्कूल में हुई इस हरकत का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड किया और वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में टीचर इतने नशे में हैं कि उनकी आवाज़ और जुबान लड़खड़ा रही है।
शिक्षा विभाग की कार्रवाई की तैयारी
अभ्यर्थियों और ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत शिक्षा विभाग तक पहुंचाई। विभाग के अधिकारियों ने वीडियो की सच्चाई की जांच कर दोषी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।
नशे के खिलाफ चेतावनी
यह घटना बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा के माहौल के लिए गंभीर खतरा है। विभाग ने कहा कि शिक्षकों द्वारा नशा करना और बच्चों के सामने अभद्रता करना किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
