
बारिश में सबसे ज्यादा दिक्कत बाइक सवारों को
भारत में इस समय मानसून जोरों पर है। दिल्ली-NCR समेत कई जगहों पर हर दूसरे दिन बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो रही हैं। बारिश में कार या बस तो ठीक है, लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कत बाइक सवारों को झेलनी पड़ती है। रेनकोट पहनने के बाद भी वे पूरी तरह भीगने से बच नहीं पाते।
वायरल वीडियो में दिखा कमाल का जुगाड़
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बारिश से बचने का अनोखा तरीका दिखाया गया है। इसमें एक बाइक पर दो लोग सफर कर रहे हैं लेकिन दोनों पर बारिश की एक बूंद भी नहीं पड़ रही। वजह है उनकी बाइक पर लगाया गया खास कवर, जो पीछे की सीट से बंधा है और आगे की हेडलाइट तक फैला हुआ है।

कैसे करता है सुरक्षा?
यह कवर इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि:
-
आगे से आने वाली बारिश को रोक लेता है।
-
बाइक चालक और पीछे बैठे दोनों को बचाता है।
-
कवर का आगे का हिस्सा पारदर्शी (ग्लास जैसा) बनाया गया है ताकि बाइक चालक को सड़क साफ दिखाई दे।
हालांकि, बाइक के दाएं और बाएं हिस्से से सुरक्षा पूरी तरह नहीं होती, लेकिन सामने से आने वाले पानी से यह जुगाड़ बेहतरीन बचाव करता है।
लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया
वीडियो इंस्टाग्राम पर @ag_bareilly अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक इसे 1.78 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
-
एक यूजर ने लिखा – “हेलमेट पहनना सबसे जरूरी है, अच्छा है आपने इस पर भी ध्यान दिया।”
-
दूसरे ने कहा – “भाई, बारिश हमेशा सीधी नहीं आती, कभी तिरछी भी होती है।”
-
किसी ने मजाक में लिखा – “ये तो इलेक्ट्रिक रिक्शा लग रही है।”
-
एक और यूजर ने कहा – “ये जुगाड़ तो मुझे अपनी स्कूटी पर चाहिए।”
