रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में तमनार पुलिस ने एक हत्याकांड का त्वरित खुलासा किया है। केंदाडोंगरी पहाड़ पर मिले अज्ञात शव की पहचान के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने बाइक हड़पने की नीयत से अपने दोस्त टिकेश्वर लोधा की हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हत्या और साक्ष्य छिपाने के आरोप में रिमांड पर भेज दिया है।
घटनाक्रम:
20 अक्टूबर 2024 को केंदाडोंगरी पहाड़ पर एक अज्ञात युवक का शव मिला था। ग्राम कोटवार की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। मृतक के पास मिले पहचान पत्रों के आधार पर उसकी पहचान टिकेश्वर लोधा (उम्र 19 वर्ष) के रूप में हुई।
हत्या की योजना और घटनास्थल पर सबूत
जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के दोस्तों और रिश्तेदारों से पूछताछ की। मृतक को आखिरी बार उसके दोस्त नरेंद्र उर्फ बोनू सारथी के साथ देखा गया था। जांच में सामने आया कि 15 अक्टूबर को टिकेश्वर, अपने KTM ड्यूक बाइक के साथ नरेंद्र से मिला था। अगले दिन वह नरेंद्र, विजय चौहान, और एक नाबालिग दोस्त के साथ बाइक पर मेला देखने गया। फिर चारों जंगल में पहुंचे, जहां नशा करने के बाद नरेंद्र ने टिकेश्वर की हत्या कर उसकी बाइक हड़पने की योजना बनाई।
हत्या का तरीका और साक्ष्य
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने जंगल में टिकेश्वर पर सराई की लकड़ी, चाकू और पत्थरों से हमला किया। घटना में उपयोग किए गए हथियार, कपड़े और बाइक को भी बरामद कर लिया गया है। विजय चौहान और नाबालिग को पहले ही रिमांड पर भेज दिया गया था, जबकि मुख्य आरोपी नरेंद्र को भी अब जेल भेजा जा रहा है।
पुलिस टीम की सराहना
इस केस के खुलासे में एसपी दिव्यांग कुमार पटेल, एएसपी आकाश मरकाम और थाना प्रभारी आशीर्वाद राहटगांवकर सहित कई अधिकारियों की सराहनीय भूमिका रही।