Bijapur Breaking: भाजपा नेता पर हेड कांस्टेबल ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे लव कुमार रायडू

सर्विस रिवॉल्वर से किया गया हमला, आरोपी प्रधान आरक्षक निलंबित

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां भाजपा जिला उपाध्यक्ष लव कुमार रायडू पर एक प्रधान आरक्षक ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि भाजपा नेता इस हमले में बाल-बाल बच गए। घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी आरक्षक को हिरासत में लेकर निलंबित कर दिया है।

खुले स्थान पर हुआ विवाद, बहस ने ली खतरनाक मोड़

यह घटना 14 मई की शाम करीब 5 बजे की है, जब भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में थाना से करीब 3 किमी दूर एक खुले मैदान में प्रधान आरक्षक जलन कुमार कर्मा अपने परिचित लव कुमार रायडू और अन्य दो लोगों से मिलने गया था। बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर तीखी बहस हो गई, जो अचानक हिंसक रूप ले बैठी।

आवेश में आकर चलाई गोली, जान से मारने की कोशिश

गुस्से में आकर प्रधान आरक्षक जलन कुमार कर्मा ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी। हालांकि, गोली हवा में चलाई गई और किसी को शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा। बावजूद इसके, यह घटना गंभीर मानी जा रही है क्योंकि यह एक जनप्रतिनिधि पर सीधी फायरिंग की कोशिश थी।

आरोपी आरक्षक हिरासत में, सर्विस रिवॉल्वर जब्त

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी प्रधान आरक्षक को हिरासत में ले लिया। साथ ही उसकी सर्विस रिवॉल्वर को भी जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

एसपी ने तत्काल निलंबन का आदेश जारी किया

बीजापुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव ने घटना को गंभीर मानते हुए प्रधान आरक्षक जलन कुमार कर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही, आगे की कानूनी और विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *