बिग बॉस 19: इस वीकेंड के वॉर में लौटेंगे सलमान खान?

लद्दाख की शूटिंग खत्म कर मुंबई लौटे सलमान

सुपरस्टार सलमान खान हाल ही में लद्दाख से मुंबई लौट आए हैं। वे वहां अपनी फिल्म “बैटल ऑफ गलवान” की शूटिंग कर रहे थे। बीते हफ्ते सलमान खान बिग बॉस-19 का वीकेंड का वॉर मिस कर गए थे, लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इस हफ्ते वे घरवालों की क्लास लगाते नजर आएंगे।

एयरपोर्ट पर नया लुक बना चर्चा का विषय

एयरपोर्ट पर सलमान खान का क्लीन शेव लुक देखकर फैन्स हैरान रह गए। शूटिंग के दौरान उन्हें मूंछों वाले लुक में देखा गया था, लेकिन मुंबई वापसी पर उन्होंने ब्लैक आउटफिट और टिंटेड सनग्लासेस के साथ एकदम शार्प स्टाइल अपनाया।

“बैटल ऑफ गलवान” में दमदार किरदार

सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान 2020 में भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई झड़प पर आधारित है। इस फिल्म में सलमान को एक गंभीर और देशभक्ति से भरे किरदार में देखा जाएगा। सेट से उनकी कई तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिनमें वे खून से लथपथ वर्दी में नजर आए।

लद्दाख के उपराज्यपाल से मुलाकात

सलमान खान ने हाल ही में लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्हें थंगका कैनवास पेंटिंग भेंट की गई, जिसमें बौद्ध कला शैली में बुद्ध के जीवन के दृश्य चित्रित थे। इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं।

बिग बॉस 19 में फिर से नजर आएंगे होस्ट?

बिग बॉस 19 इस समय काफी सुर्खियों में है। घरवाले लगातार ड्रामा और कंट्रोवर्सी क्रिएट कर रहे हैं। ऐसे में फैन्स इंतजार कर रहे हैं कि इस हफ्ते वीकेंड का वॉर में सलमान खान घरवालों को फटकार लगाते नजर आएंगे या नहीं। हालांकि शो मेकर्स की ओर से अब तक आधिकारिक प्रोमो जारी नहीं हुआ है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *