Bigg Boss 19 Update: मालती चाहर की हरकत से उड़ा घर का राशन, बिग बॉस ने किया कैप्टेंसी टास्क रद्द

टेडी डियर लाया नया टास्क, मालती चाहर ने मचाया बवाल

बिग बॉस 19 के घर में मंगलवार का एपिसोड ड्रामा, गुस्से और विवाद से भरपूर रहा। एक ओर जहां सोमवार को नॉमिनेशन टास्क हुआ, वहीं अगले दिन बिग बॉस ने घरवालों के लिए राशन टास्क भेजा। टास्क के दौरान घर में एक प्यारा सा टेडी डियर आया, लेकिन मालती चाहर की हरकत से घर का राशन छूमंतर हो गया।

नॉमिनेशन टास्क में फूटा गौरव खन्ना का गुस्सा

नॉमिनेशन प्रक्रिया में अमाल मलिक ने गौरव खन्ना को तीसरी बार नॉमिनेट किया, जिससे गौरव भड़क उठे। उन्होंने अमाल पर आरोप लगाया कि वो बिना वजह टारगेट कर रहे हैं। दूसरी तरफ, नीलम गिरि और तान्या के बीच भी बातचीत बंद हो गई है।

अभिषेक और अमाल के बीच तीखी नोकझोंक

अमाल ने नॉमिनेशन के दौरान अभिषेक के साथ मजाक में छेड़छाड़ की, लेकिन बात बढ़ गई और अभिषेक ने उन्हें दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी दी। इसी बीच, अशनूर ने भी प्रणित से गौरव को लेकर शिकायत की।

राशन टास्क में मालती का बवाल, गुस्से में फेंका टेडी

टास्क में शर्त थी कि टेडी डियर को जमीन को छूने नहीं देना है। लेकिन मालती चाहर गुस्से में टेडी को जमीन पर फेंक देती हैं, जिससे घरवालों का सारा राशन कट जाता है। इस पर घर के सभी सदस्य नाराज हो जाते हैं।

मालती कहती हैं, “मैं चाहती हूं घर का राशन आधा हो जाए।” जिस पर नेहल उन्हें जवाब देती हैं कि वह इस टास्क को हल्के में ले रही हैं। मालती की हरकत से पूरा घर उनसे खफा हो जाता है।

कैप्टेंसी टास्क रद्द, फरहाना ने चुनी कप्तानी

राशन टास्क के बाद कैप्टेंसी टास्क शुरू हुआ, जहां कंटेस्टेंट्स को अपने घर की चिट्ठी या कप्तानी में से एक चुनना था।

  • नेहल ने कप्तानी छोड़कर चिट्ठी प्रणित को दी।

  • गौरव ने कुनिका को चिट्ठी देकर बाहर हो गए।

  • अमाल ने फरहाना को लेटर दिया, लेकिन फरहाना ने कप्तानी चुनी और नीलम का लेटर नष्ट कर दिया, जिससे नीलम भावुक हो गईं।

गौरव ने नीलम के लेटर के टुकड़े जोड़ने की कोशिश की, लेकिन बिग बॉस ने नियम तोड़ने पर पूरा टास्क रद्द कर दिया।

इस हफ्ते नॉमिनेशन में कौन-कौन हैं

इस हफ्ते नीलम गिरि, गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी और मालती चाहर नॉमिनेट हुए हैं। इनमें से किसी एक को इस हफ्ते बिग बॉस हाउस को अलविदा कहना पड़ेगा।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *