
सूफी की स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी और एंटरटेनिंग स्टाइल ने बटोरी जबरदस्त लाइमलाइट
मुंबई | Bigg Boss 19 को लेकर चर्चाएं तेज़ हैं और कंटेस्टेंट्स की संभावित लिस्ट में ‘द ट्रेटर्स’ के चेहरे लगातार चर्चा में बने हुए हैं। पहले अपूर्वा मखीजा का नाम पक्का माना गया, और अब खबर है कि उनके दोस्त और साथी कंटेस्टेंट सूफी मोतीवाला को भी सलमान खान के इस रियलिटी शो से ऑफर मिला है।
कौन हैं सूफी मोतीवाला?
-
पेशे से फैशन कमेंटेटर
-
414K से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स
-
‘द ट्रेटर्स’ में दिखाई दमदार पर्सनालिटी
-
अपूर्वा मखीजा के साथ निभाई गहरी दोस्ती
-
शो के सबसे शॉकिंग एग्जिट्स में से एक
🔸 Bigg Boss 19 के लिए क्यों परफेक्ट हैं सूफी?
-
सूफी गेम को बेहद स्ट्रैटेजिक तरीके से खेलते हैं
-
वह जानते हैं कब किसे सपोर्ट करना है और कब खुद के लिए लड़ना है
-
उनकी एंटरटेनिंग पर्सनालिटी दर्शकों को काफी पसंद आती है
-
सोशल मीडिया पर भी है उनका बड़ा फैनबेस
अभी ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आया
हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि सूफी ने ‘बिग बॉस 19’ का ऑफर स्वीकार किया है या नहीं, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यदि मौका मिला तो वह इसे किसी भी हाल में गंवाना नहीं चाहेंगे।

इन सेलेब्स ने ठुकराया ऑफर
इससे पहले खबरें आई थीं कि पूरव झा, राज कुंद्रा, जन्नत जुबैर और अंशुला कपूर ने बिग बॉस का ऑफर ठुकरा दिया है। वहीं, अपूर्वा मखीजा शो में एंट्री के लिए लगभग कन्फर्म मानी जा रही हैं।
