UPI Payments: यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के जरिए दिसंबर में रिकॉर्ड 12.82 लाख करोड़ रुपये मूल्य का भुगतान किया गया. इस दौरान लेनदेन की संख्या 782 करोड़ पर पहुंच गई. वित्तीय सेवा विभाग ने ट्वीट किया, ‘देश में डिजिटल भुगतान क्रांति लाने में यूपीआई (UPI) का बड़ा योगदान है. दिसंबर 2022 में, यूपीआई लेनदेन 782 करोड़ को पार कर 12.82 लाख करोड़ रुपये रहा है.’
381 बैंक यह सुविधा देते हैं
यूपीआई के जरिए भुगतान अक्टूबर में 12 लाख करोड़ रुपये के पार गया था. नवंबर में इस प्रणाली के जरिए 730.9 करोड़ लेनदेन हुए थे और इनका मूल्य 11.90 लाख करोड़ रुपये था. नकदीरहित लेनदेन का यह किफायती माध्यम महीने दर महीने लोकप्रिय हो रहा है और अब 381 बैंक यह सुविधा देते हैं.
स्पाइस मनी के संस्थापक दिलीप मोदी ने कहा कि बीते एक साल में यूपीआई लेनदेन संख्या और मूल्य दोनों के लिहाज से बहुत तेजी से बढ़ा है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बहुत ही सुविधाजनक है. वित्तीय समावेश को बढ़ावा देने के लिहाज से भी यह बहुत उपयोगी है.