
काव्या सेल्स इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में हुई थी बड़ी चोरी
रायपुर के आमानाका थाना क्षेत्र स्थित काव्या सेल्स इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में बीते 12 मई की रात एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। शोरूम मालिक छगन खजुरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह रात 9:30 बजे शोरूम बंद करके घर लौटे थे और अगली सुबह उन्हें चोरी की जानकारी मिली।
जब वे मौके पर पहुंचे तो शोरूम पूरी तरह अस्त-व्यस्त था और तीसरी मंजिल से कीमती होम अप्लायंसेज और एसी से जुड़े उपकरण गायब थे।

सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच से दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना आमानाका की संयुक्त टीम बनाई गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मुखबिरों की सूचना और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों की पहचान की।
गिरफ्तार आरोपी हैं:
-
समरजीत भारद्वाज (22 वर्ष), निवासी कबीर नगर, रायपुर
-
बलराम साहू (38 वर्ष), निवासी बाजार चौक, भाटापारा, रायपुर
दीवार तोड़कर शोरूम में घुसे, पिकअप वाहन से की चोरी
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने शोरूम के पीछे की दीवार तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और चोरी का सामान पिकअप वाहन (CG/04/QE/6571) में लादकर फरार हो गए।
बरामद सामान में शामिल हैं:
-
कॉपर वायर
-
पाइप रोल
-
स्टेबलाइजर
-
गीजर
-
अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस
पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त वाहन सहित कुल ₹10 लाख का माल बरामद कर लिया है।
चोरी का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम
इस कार्रवाई में इन अधिकारियों की मुख्य भूमिका रही:
-
निरीक्षक सुनील दास (थाना प्रभारी आमानाका)
-
निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय
-
सउनि फूलचंद भगत
-
प्र.आर. मार्तण्ड सिंह
-
उपेन्द्र सिंह
-
महिपाल सिंह ठाकुर
-
किसलय मिश्रा
-
विकास शर्मा
-
उनि मिनेश्वर बघेल
-
आरक्षक दीपक पाण्डेय, आशीष शुक्ला
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से न केवल घटना का खुलासा हुआ, बल्कि आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना भी मजबूत हुई है।
