दुर्ग पुलिस की बड़ी सफलता: मां-बेटे गिरफ्तार, 5.50 लाख के चोरी के जेवरात बरामद...

दुर्ग। थाना जामुल पुलिस ने चोरी के बड़े मामले का खुलासा करते हुए मां-बेटे की जोड़ी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 5.50 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। मुख्य आरोपी दीशु जगत चोरी करता था और उसकी मां अनुराधा जगत चोरी का माल बाजार में खपाती थी।

कैसे हुआ चोरी का खुलासा?

  • प्रार्थी सुदर्शन कुमार कुर्रे निवासी गणेश नगर, जामुल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।

  • 13 अगस्त 2025 को वह अपने परिवार के साथ बलौदाबाजार गया था।

  • अगले दिन लौटकर देखा तो घर का दरवाजा टूटा हुआ था और आलमारी से 1.50 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने चोरी हो गए थे।

  • पुलिस ने CCTV फुटेज और मुखबिरों की मदद से जांच शुरू की।

  • शक की सुई दीशु जगत और उसकी मां अनुराधा पर आकर रुकी।

पूछताछ में खुला राज

  • शुरू में आरोपी मां-बेटे गुमराह करते रहे।

  • सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने चोरी की वारदात कबूल कर ली।

  • जांच में सामने आया:

    • दीशु ने चोरी किए गहनों से आईफोन खरीदा

    • कुछ गहने उसने अपने पास छुपा लिए

    • बाकी जेवर मां के माध्यम से दंतेवाड़ा में गिरवी और बिक्री कर दिए गए।

  • जामुल पुलिस ने दंतेवाड़ा से बरामदगी की और कुल 5.50 लाख रुपए के जेवर जब्त किए।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

  • आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल भेजा गया।

  • पूरे ऑपरेशन में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक राजेश मिश्रा और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

आरोपियों के नाम

  • दीशु जगत (20 वर्ष)

  • अनुराधा जगत (42 वर्ष) निवासी क्रांति मार्केट, खुर्सीपार, जिला दुर्ग

बरामद सामान

  • सोने-चांदी के जेवरात – 5.50 लाख रुपए मूल्य

  • चोरी में प्रयुक्त सामान व अन्य सामग्री

कानूनी कार्रवाई

आरोपियों पर अपराध क्रमांक 686/25, धारा 331(4), 305, 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *