रायगढ़/जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के दो अलग-अलग जिलों में पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी कामयाबी मिली है. पहला मामला रायगढ़ जिले से है. यहां चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने 7 लाख 42 हजार जब्त किया गया. दूसरा मामला जांजगीर चांपा जिले का है. यहां दो जगहों पर कार्रवाई हुई है. जिसमें पहली नेशनल हाईवे पर 10 लाख रूपये नगदी जब्त किया तो वहीं दूसरी ओर पटाखों का अवैध भंडारण पर छापेमारी कर करीब 10 लाख का पटाखा जब्त किया गया है.

7 लाख 42 हजार कैश जब्त

रायगढ़ जिले में कोतवाली पुलिस और जिला प्रशासन को संयुक्त टीम ने ढिमरापुर चौक में चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवक से 7 लाख 42 हजार नगदी जब्त किया. युवक से वैध दस्तावेज मांगने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया. जिसके बाद रुपयों की जब्ती की गई.

10 लाख कैश जब्त

जांजगीर चांपा जिला के नेशनल हाईवे में fst और sst की टीम ने आज बड़ी कारवाई की है. हथनेवरा गांव के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान कार से 10 लाख रूपये नगद बरामद किया है. जांच टीम ने वाहन चालक से कार में रखे पैसे के विषय में पूछताछ की और उसके संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर 10 लाख रूपये को जब्त कर चांपाथाना के सुपुर्द कर दिया गया है.

9 लाख 90 हजार रुपये का पटाखा जब्त

जांजगीर चांपा जिला में पुलिस और fst की टीम ने पटाखों का अवैध भंडारण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दिया है. वहीं fst की टीम ने जिला मुख्यालय के शुभम डेयरी और लक्ष्मी बैगल दुकान में छापा मार कार्रवाई की. इस दौरान टीम 9 लाख 90 हजार रुपये का पटाखा जब्त किया है. पुलिस ने व्यापारियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *