कोरबा/ छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में Axis Bank की पावर हाउस रोड शाखा एक बड़े घोटाले की जद में आ गई है। नगर पालिका निगम कोरबा ने बैंक प्रबंधन पर ₹79,42,274 के गबन का गंभीर आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाई है। निगम के प्रभारी सहायक लेखा अधिकारी प्रदीप कुमार सिकदार ने सिविल लाइंस, रामपुर थाने में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की

CMS के जरिए जमा हुई राशि, लेकिन बैंक स्टेटमेंट में नहीं दिखी एंट्री

वर्ष 2022-23 और 2023-24 में निगम द्वारा नकद राजस्व वसूली की राशि को CMS (Cash Management Services) के माध्यम से Axis Bank खाते में जमा कराया गया था। लेकिन जांच में पाया गया कि ₹91.68 लाख में से केवल ₹12.25 लाख ही खाते में दिखे। बाकी ₹79.42 लाख का कोई हिसाब नहीं मिला, जिससे यह गबन का मामला सामने आया

जांच समिति की रिपोर्ट से हुआ खुलासा

निगम ने इस गंभीर वित्तीय अनियमितता की जांच के लिए एक विशेष समिति का गठन किया। समिति की रिपोर्ट में साफ लिखा गया है कि यह रकम जानबूझकर बैंक खाते में जमा नहीं की गई, जिससे यह आपराधिक विश्वासघात (धारा 406 IPC) की श्रेणी में आता है।
प्रदीप सिकदार ने अपने आवेदन में कहा, “यह लापरवाही नहीं, बल्कि स्पष्ट गबन का मामला है।”

पुलिस जांच शुरू, बैंक मैनेजमेंट पर शिकंजा कसने की तैयारी

नगर निगम ने FIR के साथ बैंक स्टेटमेंट और जांच रिपोर्ट को सबूत के रूप में संलग्न किया है। अब पुलिस ने मामला दर्ज कर बैंक के तत्कालीन प्रबंधन की भूमिका की जांच शुरू कर दी है। संभावना है कि जल्द ही संबंधित बैंक अधिकारियों को पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा

बड़ा सवाल: जनता के पैसों की सुरक्षा किसके भरोसे?

इस मामले ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि सरकारी राजस्व की सुरक्षा के लिए बैंकिंग सिस्टम कितना भरोसेमंद है? क्या ऐसी घटनाओं पर सख्त एक्शन और बैंकिंग सुधार की ज़रूरत नहीं है?

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *